Madhya Pradesh Election Results: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में कांग्रेस नेताओं ने शनिवार को आरोप लगाया कि डाक मतपत्रों वाले एक पेटी पर लगी कागज की सील टूटी मिली, हालांकि निर्वाचन अधिकारी ने इस दावे का खंडन किया है. इस ब्यान के बाद मध्यप्रदेश में सियासत गरमा गई है.
नई सील लगाने का है आरोप
दरअसल जिले के तराना विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा कांग्रेस विधायक महेश परमार ने आरोप लगाया कि जब वह कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ स्ट्रॉन्ग रूम में पहुंचे तो पाया कि एक पेटी की पुरानी सील टूट गई थी और नई सील लगाई गई थी.इस की खबर के बाद यहां हड़कंप मच गया.अफसरों ने मौके पर निरीक्षण किया.
वीडियोग्राफी हुई है
जिलाधिकारी एवं जिले के निर्वाचन अधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि भारत चुनाव आयोग (ईसीआई) के निर्देशों के अनुसार, दिन के दौरान सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में डाक मतपत्रों की पेटियों को जिला कोषागार से सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के मतगणना केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया.उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई.
प्रत्याशी की मौजूदगी में लगाई सील
कुमार ने कहा कि महिदपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ने आपत्ति जताई कि सेवा मतदाताओं के ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रसारित डाक मतपत्र प्रणाली) मत वाली पेटी के ताले पर कोई पेपर सील नहीं थी.कुमार ने कहा कि निरीक्षण करने पर पता चला कि ढक्कन पर दो सील थीं लेकिन ताले पर नहीं थी. पेटी पर कागज की सील होने के कारण किसी के खोलने का सवाल ही नहीं है. वीडियो से पता चलता है कि कोई सील नहीं टूटी है.उन्होंने बताया कि प्रत्याशी की मौजूदगी में ताले पर सील लगाई गई थी.