
Indore : मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बार फिर से शराब दुकान को हटाने का मुद्दा गरमा गया. हालांकि, इस बार शराब दुकान का विरोध आम लोग नहीं बल्कि भाजपा के नेता कर रहे है. भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने पार्टी कार्यालय के पास में मौजूद शराब दुकान के खिलाफ कलेक्टर आशीष सिंह को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने शराब दुकान के स्थान परिवर्तन की मांग की है. सुमित मिश्रा ने कहा कि नियमों के अनुसार, स्कूल, कॉलेज और अस्पताल के पास शराब की दुकान नहीं हो सकती, लेकिन वर्तमान में जिस स्थान पर शराब की दुकान स्थित है. वहां स्कूल, कॉलेज और शासकीय अस्पताल की मौजूदगी है.
ऐसे में उन्होंने कलेक्टर से आग्रह किया कि शराब की दुकान का स्थान बदलकर उसे नियमों के अनुसार सही स्थान पर स्थानांतरित किया जाए.
ये भी पढ़ें- अब नक्सलियों के सरेंडर की राह और भी हुई आसान, WhatsApp पर दे सकते हैं आत्मसमर्पण की सूचना
ये भी पढ़ें- 2 लाख की इनामी महिला नक्सली ने छोड़ा जंगल का जीवन, अब सरेंडर करने पर मिलेगी ये सुविधाएं