विज्ञापन

2 लाख की इनामी महिला नक्सली ने छोड़ा जंगल का जीवन, अब सरेंडर करने पर मिलेगी ये सुविधाएं

Naxalism in Chhattisgarh : इन सभी ने 21 मार्च 2025 को सुकमा SP कार्यालय में आत्मसमर्पण किया. इनसे कोई हथियार बरामद नहीं हुआ. सरकार की नक्सल नीति के अनुसार इन सभी को आर्थिक मदद और जरूरी सुविधाएं दी जाएंगी.

2 लाख की इनामी महिला नक्सली ने छोड़ा जंगल का जीवन, अब सरेंडर करने पर मिलेगी ये सुविधाएं
2 लाख की इनामी महिला नक्सली ने छोड़ा जंगल का जीवन, अब सरेंडर करने पर मिलेगी ये सुविधाएं

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और सरकार की लगातार कोशिशों से बड़ी सफलता मिली है. यहां 2 लाख की इनामी महिला नक्सली समेत 4 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. ये सभी अब समाज की मुख्यधारा में जुड़कर शांतिपूर्ण जीवन जीना चाहते हैं. मालूम हो कि छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलवाद खत्म करने की नीति और नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित होकर इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. दरअसल, सुकमा जैसे अंदरूनी इलाकों में लगातार नए सुरक्षा कैंप बन रहे हैं. इससे पुलिस का असर बढ़ा है और नक्सलियों को लगातार दबाव महसूस हो रहा है. साथ ही नक्सली संगठन के अंदर चल रहे अत्याचार और शोषण से भी ये लोग परेशान हो गए थे.

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली कौन हैं?

1. कलमू आयते (35) – पति भीमा उर्फ कुहराम. यह दुलेड़ क्षेत्र की KAMS अध्यक्ष थी. इसके ऊपर 2 लाख का इनाम था. यह ताड़मेटला गांव की रहने वाली है.

2. नुप्पो रघु (27) - मोरपल्ली गांव का निवासी. ये मिलिशिया सदस्य था.

3. मड़कम कोना (22) - कंगालतोंग गांव का निवासी. ये भी मिलिशिया सदस्य था.

4. सोड़ी लच्छा (27) - मोरपल्ली गांव का निवासी. ये  भी मिलिशिया सदस्य था.

इन सभी ने 21 मार्च 2025 को सुकमा SP कार्यालय में आत्मसमर्पण किया. इनसे कोई हथियार बरामद नहीं हुआ. सरकार की नक्सल नीति के अनुसार इन सभी को आर्थिक मदद और जरूरी सुविधाएं दी जाएंगी.... जिससे वे एक नई और बेहतर जिंदगी शुरू कर सकें. अब ये नक्सली समाज के साथ मिलकर शांति से जीवन जीने की राह पर चलना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें : 

• नक्सलियों ने 'हिड़मा' को मार डाला, पूर्व विधायक मनीष कुंजाम से है रिश्ता

• नक्सलवाद को लेकर सरकार की नई नीति का असर, दो इनामी समेत 3 नक्सलियों का सरेंडर

किसने निभाई अहम भूमिका?

महिला नक्सली कलमू आयते को आत्मसमर्पण के लिए समझाने में 223 वाहिनी CRPF के जवानों की अहम भूमिका रही. वहीं, बाकी तीन पुरुष नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए 151, 50, 218 CRPF, 204 कोबरा और कोन्टा की रेंज टीम ने प्रेरित किया.

ये भी पढ़ें : 

• दो लाख रुपए का इनामी नक्सली गिरफ्तार,सुकमा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता

• नक्सलियों को असलहा की सप्लाई करने वाले दो नक्सली गिरफ्तार,  स्पाईक लगाने का करते थे काम 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close