Lok Sabha Election 2024: डॉक्टर चरण दास महंत (Dr Charan Das Mahant) ने नरेंद्र मोदी (Naredra Modi) पर दिए गए अपने बयान और उन पर लगातार हो रहीं FIR पर हाथ जोड़ते हुए कहा कि मैं नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के लिए कुछ नहीं कहना चाहता. आप उनके मुख्यमंत्री और उनके भक्तों, परिवार वालों को बता दीजिएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए विवादित बयान को लेकर मीडिया के सवाल पर छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष ने हाथ जोड़ा. चरण दास महंत ने कहा, "मैं उनके बारे में कुछ भी नहीं बोलना चाहता."#ndtvmpcg #chhattisgarh #korba #korbanews ##cgnews #pmmodi pic.twitter.com/oPvUmg3IYO
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) April 10, 2024
मरवाही पहुंचे नेता प्रतिपक्ष
कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के चुनाव प्रचार अभियान में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत (Charan Das Mahant) मरवाही पहुंचे. उन्होंने स्वीकार किया कि कांग्रेस (Congress) की एकता टूटने के कारण ही विधानसभा चुनाव में हमारी हार हुई है. उन्होंने कहा वर्तमान स्थिति में पिछले चुनाव से बेहतर स्थिति में छत्तीसगढ़ में परिणाम आएंगे. भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडे द्वारा लगातार कोरबा सांसद योजना चरण दास महंत पर निष्क्रियता के आरोप पर उन्होंने कहा कि सरोज पांडे यहां कब से आईं वह खुद बताएं. हम लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं और परिणाम सब कुछ बताएगा.
ये भी पढ़ें Eid Celebrations : दिख रही है हर जगह रौनक ही रौनक, गले मिलकर हर कोई कह रहा है "ईद मुबारक"
19 अप्रैल को है पहले चरण की वोटिंग
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के पहले चरण की वोटिंग (Voting) 19 अप्रैल को होनी है. इसको देखते हुए सभी पार्टियों के नेता चुनाव की हवा अपने पक्ष में करना चाहते हैं. छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के पक्ष में चुनाव प्रचार करने मरवाही पहुंचे हुए थे.
ये भी पढ़ें CG News: डिजिटल इंडिया यहां ठप्प! नेटवर्क की समस्या से ग्रामीणें के राशन में देरी, देखिए युवाओं की जुगाड़