उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सवान महीने के अंतिम सोमवार को भगवान महाकाल का विधि विधान से पूजन किया गया. राजाधिराज भगवान महाकाल की भस्म आरती हुई, जिसमें देशभर के हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. भस्म आरती में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह भी शामिल हुए, जिन्होंने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. वहीं दोपहर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भी मंदिर पहुंचने की संभावना है.
भगवान महाकाल की भव्य भस्म आरती
बता दें कि अर्धरात्रि 2.30 बजे भगवान महाकाल के कपाट खुलने के बाद सबसे पहले पंडित और पुरोहितों द्वारा भगवान को जल चढ़ाया गया, जिसके बाद उनकी विधि विधान से पूजा की गई. भस्म आरती से पहले भगवान महाकाल को दूध, दही, शहद, शक्कर और फलों के रस से अभिषेक कराया गया. इसके बाद भगवान महाकाल का भांग, सूखे मेवे, अबीर, गुलाल और चंदन आदि से श्रृंगार किया गया. इसके बाद भगवान महाकाल की भव्य भस्म आरती हुई.
11 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचेंगे महाकाल
इस खास मौके पर देश-विदेश से आए हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा का आशिर्वाद लिया. बता दें कि सावन महीने की अंतिम सवारी दोपहर 4 बजे महाकाल मंदिर से परंपरा अनुसार निकलेगी.
इधर, करीब 11 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान भी महाकाल मंदिर पहुंचेंगे. वो सबसे पहले बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे. इसके बाद महाकाल लोक के दूसरे चरण के कार्य को देखने के बाद सप्त ऋषियों की नई मूर्तियों का भी अनावरण कर सकते है.
ये भी पढ़े: उज्जैन : महाकाल के दरबार में पहुंचे राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा, दर्शन कर लिया आशीर्वाद