
बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा एक साथ उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. यहां दोनों ने महाकाल के दर्शन किए. सावन के महीने में उज्जैन के इस मंदिर में दर्शन करना बहुत शुभ माना जाता है.
दोनों का वीडियो हो रहा है वायरलइन दोनों का एक साथ महाकाल के दर्शन करने का वीडियो वायरल हो रहा है. दोनों के प्रशंसक ये कयास लगा रहे हैं कि उन्होंने महाकाल बाबा से क्या मांगा है.
दोनों अपने-अपने क्षेत्रों के बड़े नाम हैं. जहां परिणीति चोपड़ा की गिनती टॉप की बॉलीवुड एक्ट्रेस में होती है, वहीं आप के नेता राघव चड्ढा राज्यसभा के सांसद हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपने मंगेतर और आप सांसद राघव चड्ढा के साथ महाकाल के मंदिर में नजर आईं.
इन दोनों की शादी का है सबको इंतजारराघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की मंगनी के बाद जल्द ही शादी की संभावना है, इसका इंतजार इन दोनों के फैंस भी बेसब्री से कर रहे हैं, इसी साल 13 मई को इनकी सगाई हुई थी. उम्मीद है इस साल के अंत तक फैंस का इंतजार खत्म हो जायेगा.
दोनों को अक्सर देखा जाता है साथअपनी सगाई के बाद दोनों अक्सर एक साथ ही देखे जाते हैं और धार्मिक स्थलों पर भी इन्हें अक्सर देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि ये दोनों महाकाल के दरबार में अपनी होने वाली शादी के लिए आशीर्वाद लेने आए थे. पूरे बॉलीवुड के साथ-साथ दोनों के लाखों प्रशंसकों को इन दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार है.