
Kubereshwar Dham Stampede: सीहोर के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में मंगलवार को भगदड़ मच गई. भगदड़ में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक महिला की हालत काफी गंभीर है. बता दें कि 6 अगस्त को पंडित प्रदीप मिश्रा की अगुवाई में निकलने वाली भव्य कांवड़ यात्रा से पहले ही सीवन नदी घाट से कुबेश्वर धाम तक श्रद्धालु का सैलाब उमड़ पड़ा है. इंदौर भोपाल हाइवे पर जाम की स्थिति बन गई है.
कुबेरेश्वर धाम में भगदड़
मंगलवार को सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में देशभर से आए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई. इसी बीच बड़ा हादसा हो गया. यहां पूजा सामग्री दुकान के सामने काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई और देखते ही देखते अफरा तफरी का माहौल बन गया. इस दौरान कई महिलाएं एक दूसरे के ऊपर गिर गई, जिसमें दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई है,
गर्मी और उमस के कारण श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ी
भीड़ के कारण 10 अन्य लोगों का स्वास्थ्य खराब हो गया, जबकि दो महिलाओं को बीपी लो होने के कारण हालत गंभीर हो गई है. फिलहाल सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
2 महिलाओं की मौत
प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर के समय कुबरेश्वर धाम परिसर में बढ़ती भीड़ और गर्मी-उमस के कारण कुछ श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद यहां अफरा तफरी और भगदड़ के हालात निर्मित हो गए. इस दौरान दो महिलाओं की हालत गंभीर हो गई, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल सीहोर ले जाया गया. चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृत महिलाओं की पहचान अभी तक हो पाई है.
वहीं लगभग 10 श्रद्धालु बेचैनी, घबराहट और चक्कर जैसी समस्याओं से पीड़ित बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, इन सभी को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि प्रशासनिक की ओर से घटना की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
ये भी पढ़े: वन विभाग के 2 अधिकारियों के कहने पर बाघ का शव जलाया, 6 चौकीदार गिरफ्तार, डिप्टी रेंजर और वनरक्षक सस्पेंड