विज्ञापन

वन विभाग के 2 अधिकारियों के कहने पर बाघ का शव जलाया, 6 चौकीदार गिरफ्तार, डिप्टी रेंजर और वनरक्षक सस्पेंड ​​​

बाघ को जलने के मामले में वनरक्षक डिप्टी रेंजर निलंबित कर दिया गया है. वहीं 6 सुरक्षाकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, शव को तीन बार स्थानांतरित कर जलाया गया था.  

वन विभाग के 2 अधिकारियों के कहने पर बाघ का शव जलाया, 6 चौकीदार गिरफ्तार, डिप्टी रेंजर और वनरक्षक सस्पेंड ​​​

Madhya Pradesh News: बालाघाट के सोनेवानी अभयारण्य में एक बाघ की मौत का मामला सामने आने पर वन विभाग में हडकंप मचा गया था. यह खुलासा तब हुआ था जब एक व्हाट्सएप ग्रुप पर बाघ के मृत होने के फोटो और जानकारी पोस्ट की गई थी. अब इस मामले में 6 चौकीदारों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं वन विभाग के डिप्टी-रेंजर और वनरक्षक को सस्पेंड ​​​कर दिया गया है. 

यह मामला बालाघाट (Balaghat) के दक्षिण सामान्य वन मण्डल परिक्षेत्र के लालबर्रा के ग्राम बोरी पोटूटोला का. व्हाट्सएप ग्रुप पर बाघ के मृत फोटो आने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सोनेवानी क्षेत्र के बीट क्रमांक 443 में सर्च ऑपरेशन चलाया.

बाघ के शव की तस्वीर से वन विभाग में मचा हडकंप

इस दौरान बाघ के दो से तीन अवशेष विभाग के हाथ लगे. संदेह के आधार पर अधिकारियों ने 6 चौकीदारों को अभिरक्षा में रखकर उनसे पूछताछ की. इस पूछताछ के दौरान विभाग के दो अधिकारी डिप्टी रेंजर और वनरक्षक भी इस मामले में लिप्त नजर आए. फिलहाल दोनों अधिकारियों पर निलंबन की कार्रवाई की गई है. जांच में खुलासा हुआ कि शव को तीन बार स्थानांतरित कर जलाया गया.

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

वन विभाग द्वारा गठित ठीम ने सोनेवानी क्षेत्र में चौकीदार के रूप में कार्य कर रहे आरोपी हरिलाल (49 वर्ष), मानसिंह (40 वर्ष), देवसिंह (34 वर्ष), शिव कुमार (37 वर्ष), अनुज (23 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. वहीं अधिकारी टीकाराम हनोते और वनपाल व वनरक्षक हिमांशु घोरमारे के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई. फिलहाल दोनों फरार हैं.

बता दें कि वन विभाग ने सभी आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 और वन्यजीवस संरक्षण संशोधित अधिनियम 2022 की धारा 2 (16 सी), 39, 48 ए, 50,51,52,57 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़े: शिखर खेल अलंकरण समेत 38वें नेशनल गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी आज होंगे सम्मानित, यहां देखें पूरी लिस्ट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close