
Who is Kranti Gaud: बुंदेलखंड की मिट्टी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती. छतरपुर जिले के घुवारा गांव की होनहार बेटी क्रांति गौंड (Kranti Gaud) ने ICC महिला वर्ल्ड कप (ICC Women's World Cup 2025) में अपने शानदार प्रदर्शन से न सिर्फ देश का नाम रोशन किया, बल्कि पूरे बुंदेलखंड को गर्व से भर दिया. क्रांति गौंड ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में खतरनाक गेंदबाजी कर विपक्ष की कमर तोड़ दी. क्रांति ने 10 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया.
MP के क्रांति गौंड ने पाकिस्तान के झटके तीन विकेट
रविवार 5 अक्टूबर को आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के छठे मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ. यह मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में हुए. इस मैच में भारत ने 88 रनों से शानदार जीत हासिल की. मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए 248 रनों का टारगेट दिया था, जिसका वो पीछा नहीं कर पाई और पाकिस्तानी टीम 43 ओवर में 159 रनों पर सिमट गई.
संघर्षों से भरा रहा क्रांति गौंड का सफर
क्रांति गौंड का यह सफर संघर्षों से भरा रहा है. सीमित संसाधनों और ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी क्रांति ने अपनी मेहनत और लगन से वो कर दिखाया है, जो आज लाखों बेटियों के लिए प्रेरणा बन गया है.

बुंदेलखंड की बिटिया, देश की शान
बुंदेलखंड ही नहीं, पूरे देश को अब क्रांति गौंड से और भी बड़े कारनामों की उम्मीद है. खेल प्रेमी और आम नागरिक सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं, और यह दिन बुंदेलखंड के खेल इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया है.
कौन हैं महिला खिलाड़ी क्रांति गौड़?
दाएं हाथ की मध्यम गति की गेंदबाज क्रांति गौड़ मध्य प्रदेश के छतरपुर के पास घुवारा गांव की रहने वाली हैं. क्रांति के छह भाई-बहनों में से एक हैं. बता दें कि उनके पिता एक सेवानिवृत्त पुलिस कांस्टेबल हैं, जिन्हें कुछ साल पहले ड्यूटी से निलंबित कर दिया गया था.