Ganja ki Kheti Khargone Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नवादिया फाल्या के टाण्डावाडी गांव में अवैध गांजे की खेती को लेकर पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है.
चैनपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 1 करोड़ 77 लाख रुपए से अधिक कीमत के 3200 गांजे के पौधे जब्त किए हैं. खेत में दबिश देकर जब्त किए गए गांजे के पौधों का वजन 35 क्विंटल से ज्यादा बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी किसान टिडीया ने अपने खेत के तीन हिस्सों में अवैध गांजे की खेती कर रखी थी. पुलिस की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया.

पुलिस टीम ने ड्रोन कैमरे से सर्चिंग कर सीमावर्ती महाराष्ट्र के पहाड़ी अंचल में करीब 3 किलोमीटर पैदल चलकर खेत तक पहुंचकर यह कार्रवाई की. इस दौरान खेत मालिक मौके से फरार हो गया.
यह कार्रवाई इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि आरोपी ने नो मोबाइल नेटवर्क जोन में गांजे की अवैध खेती कर रखी थी. ऑपरेशन प्रहार के तहत यह प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
एसपी डॉ. रविन्द्र वर्मा ने बताया कि चैनपुर थाना क्षेत्र के महाराष्ट्र की सीमावर्ती आदिवासी अंचल में अवैध गांजे की सूचना पर एएसपी शकुंतला रूहल और भीकनगांव एसडीओपी राकेश आर्य की अगुवाई में पुलिस टीम ने ड्रोन कैमरे से सर्चिंग कर एक खेत के तीन हिस्सों में लगी अवैध गांजे की खेती का पर्दाफाश किया है.
करीब 1 करोड़ 77 लाख रुपए से अधिक कीमत के 3200 गांजे के पौधे जब्त किए गए हैं. मौके से आरोपी फरार हो गया है, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Cold Wave Madhya Pradesh: एमपी में अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड! IMD ने कहां के लिए जारी की शीतलहर की चेतावनी?