
खंडवा - सनावद ट्रेन अभी तक शुरू नहीं हुई है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस खंडवा - सनावद रेल सेवा का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन लोगों का इंतजार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है जबकि सनावद ट्रैक का ब्रॉड गेज का कार्य भी पूरा हो चुका है. इसी को लेकर सनावद विकास संघर्ष समिति के सदस्यों ने नागरिकों के साथ मिलकर सनावद के पास पुनासा रेलवे फाटक के पास बनी ब्रॉडगेज लाइन पर विरोध प्रदर्शन किया.
देखा जाए तो कई जगह रेल लाइन बिछाकर रेल संचालन की तैयारी हो रही है लेकिन दशकों पुरानी रेल लाइन होते हुए भी यहां ट्रेन का संचालन नहीं हो पा रहा है.
ये भी पढ़ें : गुप्त पूजा के नाम पर ढाई लाख ठगे, पुलिस ने आरोपियों को माल सहित दबोचा
सन 2016 में मीटर गेज को ब्रॉडगेज में बदलने का काम युद्ध स्तर पर शुरू हुआ था और खंडवा के मथेला स्टेशन से निमाड़ खेड़ी तक ब्रॉड गेज लाइन डालकर 2018 में NTPC के सेल्दा पावर प्लांट ब्रॉड गेज लाइन डाली गई जिस पर कोयले की मालगाड़ी 15 अगस्त 2018 तक से चालू हो गई जबकि निमाड़ खेड़ी से सनावद तक मात्र 10 किलोमीटर ब्रॉड गेज लाइन डालने के लिए 2 साल का समय लगा और मार्च 2021 में इस ट्रैक पर 120 की स्पीड पर ट्रेन चलाकर ट्रैक का सीएस आर किया.
खंडवा का रेलवे स्टेशन भी है बदहाली का शिकार
वहीं 5 करोड़ की लागत से बना खंडवा का रेलवे स्टेशन भी रेल प्रशासन की अनदेखी से पूरी तरह से जीर्ण शीर्ण हो गया है. इसके रखरखाव के लिए रेल प्रशासन कुछ भी नहीं कर रहा है. सनावद से खंडवा के बीच बड़ी संख्या में लोग आते जाते है अगर इन दोनों स्टेशनों के बीच रेल सेवा शुरू हो जायेगी तो इससे जनता को बड़ा ही लाभ होगा.
पुनासा फाटक पर लगने वाला जाम बन रहा है सिर दर्द
पुनासा रेलवे फाटक पर रोज लगने वाले जाम से मुक्ति के लिए भी लोगों ने आवाज उठाई है साथ ही ये भी कहा है कि अगर इसका निस्तारण जल्दी नहीं हुआ तो रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन भी किया जायेगा. अगर यहां ओवर ब्रिज या अंडर पास बन जाए तो इस जाम से मुक्ति मिल सकती है और जब तक ऐसा नहीं होता, तब तक अस्थाई रूप से रोड़
को चौड़ा किया जा सकता है जिससे जाम से कुछ मुक्ति तो मिल ही जायेगी.