विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2023

गुप्त पूजा के नाम पर ढाई लाख ठगे, पुलिस ने आरोपियों को माल सहित दबोचा

पुलिस की तत्परता और सूझबूझ से आरोपी माल सहित पकड़े गए, पुलिस ने ठगे गए ढाई लाख रूपए किए बरामद

गुप्त पूजा के नाम पर ढाई लाख ठगे, पुलिस ने आरोपियों को माल सहित दबोचा
बालाघाट:

गुप्त पूजा के नाम पर ढाई रूपये की ठगी की हो गई. बालाघाट नगर के वार्ड नंबर 24, इंदिरा नगर के रहने वाले नरेंद्र जिसके पिता का नाम ज्वाला प्रसाद चौहान है, के साथ ये ठगी की घटना हुई. नरेंद्र की कोसमी के रहने वाले योगेश पुत्र प्रेमचंद गोडाने से जान पहचान थी. योगेश ने नरेंद्र को बताया कि वो एक ऐसे बाबा को जानता है, जो घर में गुप्त पूजा करता है और इस पूजा से घर में धन लक्ष्मी आने के साथ साथ शांति भी आती है.

मासूम नरेंद्र, योगेश के बहकावे में आ गया

नरेंद्र, योगेश की मीठी मीठी बातों में आ गया. बीते चार अगस्त को योगेश, दो पुरूषों और एक महिला को लेकर नरेंद्र के घर पहुंचा, इन तीनों को नरेंद्र के घर छोड़ने के बाद योगेश वापस लौट गया. इन तीनों लोगों ने नरेंद्र को पूरी तरह से अपने विश्वास में ले लिया. बाबा बने इन लोगों ने नरेंद्र से एक लाल कपड़े में घर में रखे नगद रूपयों को उसमें बांधकर पूजा में रखने के लिए कहा. इनके बहकावे में पूरी तरह से आ चुके नरेंद्र ने ऐसा ही किया और करीब ढाई लाख रूपये को लाल कपड़े में बांधकर एक ड्रम में रख दिए. इसके बाद फर्जी बाबाओं ने गुप्त पूजा करने का ढ़ोग करना शुरू कर दिया. इस पूजा के बीच इन फर्जी बाबाओं ने अपने हाथ की सफाई दिखाते हुए ड्रम में रखे लाल कपड़े में से चुपचाप ढाई लाख रूपये साफ कर दिए. इन फर्जी बाबाओं ने फिर नरेंद्र से कहा कि इस कमरे में बंद कर दो और 21 दिन तक इस कमरे को खोलना नहीं और साथ ही इस गुप्त पूजा के बारे में किसी को बताना भी नहीं, वर्ना पूरी पूजा विफल हो जायेगी. इसके बाद ये तीन फर्जी नरेंद्र के घर से निकल गए. नरेंद्र को शक हुआ तो उसने ड्रम के अंदर लाल कपड़े को देखा तो पता चला कि अंदर से रूपये गायब है. इसके बाद नरेंद्र ने अपने साथ हुई ठगी की सूचना थाना प्रभारी कमलसिंह गहलोत को दी.

पुलिस की सूझबूझ और तत्परता से आरोपी माल सहित पकड़े गए
पुलिस ने इस मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की और आरोपियों योगेश गोडाने पुत्र प्रेमचंद गोडाने, उमाशंकर (उम्र 35 वर्ष) पुत्र आसाराम नेवारे निवासी कटंगी, वाहन चालक ऋषभ (उम्र 28 वर्ष) पुत्र दिलीप मासुरकर और अर्चना पुत्री कुंदन पटले को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी कमलसिंह गहलोत ने अनुसार बाबा के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गई और पुलिस की टीम बनाकर सारे आरोपियों को डोंगरिया के पास से पकड़ लिया गया. आरोपी महिला बस से भागने की फिराक में थी लेकिन पुलिस ने उसे भी धर दबोचा. ये सारे आरोपी शराब पी रहे थे और इनको विश्वास था कि नरेंद्र 21 दिन से पहले कमरा खोल कर नहीं देखेगा. पुलिस ने आरोपियों के पास से माला, नकली जीभ, ढाई लाख रूपये और वाहन जब्त कर लिया है.

मुख्य आरोपी है जादूगर, दिखाता है जादू के खेल
पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी उमाशंकर नेवारे की कटंगी में चाय की दुकान है और वो जादू का खेल दिखाता है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 420 और 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया.
न्यायालय ने उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close