MPPSC 2026 Vacancy, Online Application Date, Syllabus, Pattern, Exam: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा जारी एमपी पीसीएस (MPPSC 2026) भर्ती परीक्षा 2026 के लिए आज यानी शुक्रवार 10 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में होगी. जारी अधिसूचना के मुताबिक, आयोग ने डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी समेत 155 पदों पर भर्ती निकाली है. ऐसे में आज हम यहां बताएंगे कि महत्वपूर्ण तिथियां, सिलेब्स, पैटर्न... साथ ही ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ये भी हम यहां बताएंगे.
इन पदों पर होगी भर्ती (MPPSC 2026)
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, डिप्टी कलेक्टर,पुलिस उप अधीक्षक (डीएसपी), वाणिज्यिक कर अधिकारी, सहायक आयुक्त (सहकारिता), मुख्य नगर अधिकारी (श्रेणी सी), मुख्य कार्यकारी अधिकारी (जनपद पंचायत), नायब तहसीलदार, विकास ब्लॉक महिला सशक्तिकरण अधिकारी के पदों पर भर्ती होगी.
कुल इतने पदों पर होगी एमपी पीसीएस की भर्तियां (MP PCS Recruitment Posts)
- 155 पदों भर्तियां
एमपीपीएससी परीक्षा 2026: महत्वपूर्ण तिथियां (MPPSC Exam 2026: Important Dates)
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 10 जनवरी 2026
- आवेदन करने की अंतिम तिथि- 09 फरवरी 2026 (रात 12:00 बजे)
- आवेदन सुधार के लिए विंडो ओपेन होने की तिथि - 15 जनवरी 2026
- आवेदन सुधार के लिए विंडो बंद होने की तिथि- 11 फरवरी 2026
- विलंबित आवेदन (3,000 रुपये शुल्क के साथ)- 10 फरवरी 2026-16 फरवरी 2026
- विलंबित आवेदन (25,000 रुपये शुल्क के साथ)- 17 फरवरी 2026-01 अप्रैल 2026
- MPPSC प्रारंभिक परीक्षा तिथि- 26 अप्रैल 2026
एमपीपीएससी 2026 रिक्तियों का विवरण (MPPSC 2026 Vacancy Details)
आयोग ने इस भर्ती प्रक्रिया में प्रतिष्ठित प्रशासनिक और पुलिस सेवाओं के पद को शामिल किया है. प्रमुख पदों का विवरण यहां देखें-
- डिप्टी कलेक्टर (राज्य प्रशासनिक सेवा)- 17 पद
- पुलिस उप अधीक्षक (डीएसपी)- 18 पद
- वाणिज्यिक कर अधिकारी- 3 पद
- सहायक आयुक्त (सहकारिता)- 1 पद
- मुख्य नगर अधिकारी (श्रेणी सी)- 4 पद
- मुख्य कार्यकारी अधिकारी (जनपद पंचायत)- 15 पद
- नायब तहसीलदार- 4 पद
- विकास ब्लॉक महिला सशक्तिकरण अधिकारी- 39 पद
एमपीपीएससी परीक्षा 2026: शैक्षणिक योग्यता (MPPSC Exam 2026: Educational Qualification)
एमपी पीसीएस 2026 के लिए वही अभ्यथी आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हो. या फिर अंतिम वर्ष के छात्र (स्नातक परीक्षा के अंतिम वर्ष में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी) प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हालांकि मुख्य परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि से पहले डिग्री उत्तीर्ण होने का प्रमाण अभ्यथियों को प्रस्तुत करना होगा.
एमपीपीएससी परीक्षा 2026: आयु (MPPSC Exam 2026: Age Requirements)
आयु सीमा- (01.01.2026 तक)
- गैर-वर्दीधारी पद (जैसे- डिप्टी कलेक्टर)- 21 से 40 वर्ष.
- वर्दीधारी पद (जैसे, डीएसपी, उत्पाद शुल्क)- 21 से 33 वर्ष
आयु में छूट: हालांकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन, महिलाओं और सरकारी कर्मचारियों से संबंधित मध्य प्रदेश के मूल निवासी अभ्यर्थियों के लिए 5 वर्ष की आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
एमपीपीएससी परीक्षा 2026: शारीरिक मानक (वर्दीधारी पदों के लिए)
डीएसपी और उत्पाद शुल्क सब-इंस्पेक्टर जैसे पदों के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा-
| वर्ग | ऊंचाई | छाती (बिना विस्तार के) | छाती (पूरी तरह से फैली हुई) |
| पुरुष | 168 सेमी. | 84 सेमी. | 89 सेमी |
| महिला | 155 सेमी. | - | - |
अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें सामान्य (अनारक्षित) श्रेणी के उम्मीदवारों के रूप में माना जाएगा. आरक्षण का लाभ सिर्फ मध्य प्रदेश के निवासियों के ही मिलेगा.
एमपीपीएससी 2026 परीक्षा पैटर्न (MPPSC 2026 Exam Pattern)
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, राज्य सेवा परीक्षा तीन चरणों में आयोजित करेगी. प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार-
चरण 1: पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी. प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी. यह दो चरणों में होगी, जो वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पत्र (ओएमआर आधारित) होंगे. पेपर 1- सामान्य अध्ययन (100) का होगा. पेपर 2- सामान्य योग्यता (सीएसएटी), जो 300 अंक का होगा. इसके लिए दो घंटे का समय मिलगा. बता दें कि प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक का दंड है.
चरण 2: मुख्य परीक्षा- प्रारंभिक परीक्षा में चयनित उम्मीदवार (लगभग रिक्तियों से 20 गुना अधिक) मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. इसमें 6 वर्णनात्मक प्रश्नपत्र शामिल हैं- सामान्य अध्ययन प्रथम (इतिहास और भूगोल), सामान्य अध्ययन द्वितीय (राजनीति, समाजशास्त्र), सामान्य अध्ययन तृतीय वर्ष (अर्थशास्त्र, विज्ञान, स्वास्थ्य), सामान्य अध्ययन चतुर्थ (नीतिशास्त्र, मनोविज्ञान, लोक प्रशासन), सामान्य हिंदी एवं व्याकरण, हिंदी निबंध और मसौदा लेखन. मुख्य परीक्षा 1500 अंक का होगा.
चरण 3: साक्षात्कार- व्यक्तित्व परीक्षण: 185 अंक.
बता दें कि अंतिम मेरिट सूची मुख्य परीक्षा (1500) और साक्षात्कार (185) के आधार पर जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हरदा जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. प्रियंका को हटाया गया, सिजेरियन ऑपरेशन के बदले मांग की थी 8000 रुपये