Khargone Accident News : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है. महेश्वर तहसील के जामघाट के पास शाम करीब 7 बजे मजदूरों से भरी एक पिकअप वाहन पलट गई. इस हादसे में 27 लोग घायल हो गए. गनीमत यह रही कि हादसा बड़ा नहीं हुआ, क्योंकि वाहन पलटने के बाद रेलिंग से टकरा कर रुका गया. घटना को लेकर SP धर्मराज मीणा ने बताया कि पिकअप वाहन मजदूरों को लेकर जा रहा था. घटनास्थल के पास ही वे गश्त पर थे. वाहन के ब्रेक फेल होने के कारण चालक ने गाड़ी को खाई की ओर मोड़ने की बजाय रेलिंग से टकरा दिया जिससे गाड़ी पलट गई. लेकिन अगर गाड़ी खाई की ओर पलट जाती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.
आनन-फानन में अस्पताल भेजे गए लोग
SP मीणा ने बताया कि घटना के समय मोबाइल नेटवर्क नहीं था लेकिन उनके गनमैन ने फोन कर एंबुलेंस भेजने का अनुरोध किया. पहले एक छोटी एंबुलेंस आई फिर 108 एंबुलेंस और छह और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं. SP ने अपनी गाड़ी में दो घायल महिलाओं को अस्पताल भेजा और सभी घायलों को मंडलेश्वर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
जबलपुर में मजदूर की मौत, काम करते-करते टूट गई क्रेन, नीचे फंसने से हुआ हादसा
Accident : दमोह में ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर 7 की दर्दनाक मौत
खरगोन में बड़ा हादसा ! नहर में अचानक गिरी कार, 2 घंटे बाद लोगों की पड़ी नज़र
सीहोर में बड़ा हादसा ! मिट्टी की खुदाई में 4 मजदूर दबे, अंदर फंसने से 3 की मौत
कितने हुए घायल ?
पिकअप वाहन में कुल 40 मजदूर सवार थे, जिनमें से 27 घायल हो गए. SP और उनकी टीम ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजने में मदद की. इस हादसे में पुलिस और स्थानीय प्रशासन की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया. साथ ही ड्राइवर ने संयम से काम लिया नहीं तो हादसा और बड़ा भी हो सकता था.