विज्ञापन

Blind Murder: दो हजार नंबरों के Call Details, 150 CCTV और 200 लोगों से पूछताछ... खंडवा पुलिस के लिए चैलेंज बना अंधा कत्ल, खुलासा होते ही सब हैरान

Blind Murder Case in Khandwa: खंडवा में अंधे कत्ल के मामले में एक आरोपी प्रिंस ने पुलिस को पूछताछ में पुलिस को बीमार होने का बहाना बनाकर चकमा दिया था. साइबर की टीम इस मामले में जांच कर रही थी. मृतका का आशिक जेल में है. मामले में खुलासा 13 दिन बाद हुआ है.

Blind Murder: दो हजार नंबरों के Call Details, 150 CCTV और 200 लोगों से पूछताछ... खंडवा पुलिस के लिए चैलेंज बना अंधा कत्ल, खुलासा होते ही सब हैरान
खंडवा में महिला की हत्या का खुलासा

Khandwa News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा में एक महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी ऐसी उलझी कि उसे सुलझाने में पुलिस को पसीने आ गए... पुलिस ने इस मर्डर मिस्टी को सुलझाने के लिए 150 सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो वहीं तकरीबन 200 लोगों से पूछताछ की. इतना ही नहीं, करीब दो हजार मोबाइल नंबरों पर साइबर की टीम ने नजर रखी. तब जाकर पुलिस के हाथ सुराग लगा और फिर अपराधियों को पुलिस ने जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है.

21 जून की घटना में पुलिस को मिली सफलता

21 जून की सुबह जब देशभर में योग दिवस मनाई जा रही थी, खंडवा में ठीक उसी समय पुलिस के वायरलेस सेट पर एक महिला की हत्या की खबर गूंजने लगी. सूचना मिलते ही पुलिस जब खंडवा के जसवाड़ी रोड के एक सुनसान रास्ते पर पहुंची, तो सभी यह देखकर दंग रह गए कि एक महिला अर्धनग्न अवस्था में पड़ी हुई है, जिसक सिर बुरी तरह से कुचल दिया गया था. सिर कुचलने की वजह से महिला की शिनाख्त भी नहीं हो पा रही थी. इस खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. लेकिन, शाम होते-होते यह पता चला कि महिला पास में ही बनी सरकारी मल्टी में रहने वाली पूजा है. ऐसे में पुलिस के सामने अब सवाल था कि आखिर इस महिला के साथ क्या हुआ है?

पुलिस ने महिला की हत्या का किया खुलासा

पुलिस ने महिला की हत्या का किया खुलासा

इन चीजों के आधार पर कार्रवाई शुरू

पुलिस को महिला की लाश के पास से एक मोबाइल और बियर को बोतल पड़ी हुई मिली थी. ऐसे में जब पुलिस कातिल का पता लगाने में जुटी थी, तभी पता चला कि महिला रंगीन मिजाज थी. वे अक्सर लोगों के साथ शराब पार्टी कर अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त थी. इसके बाद खंडवा पुलिस ने संदेह के आधार पर एक के बाद एक तकरीबन 200 लोगों से पूछताछ की. लेकिन, नतीजा कुछ नहीं निकला. ऐसे में पुलिस ने अपनी साइबर की टीम को भी एक्टिव किया.

साइबर टीम और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

महिला की लाश के पास से मिले मोबाइल में जो नंबर दर्ज थे, उन फोन नंबरों की कॉल डिटेल निकाली गई. लगभग दो हजार नंबरों पर पुलिस नजर रखे हुए थी. इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए पुलिस ने लगभग 150 सीसीटीवी फुटेज भी खंघाले गए. फिर भी शातिर अपराधियों का सुराग नहीं लग सका. लेकिन, पुलिस को साइबर टीम और मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर अहम सुराग मिले. तब कहीं जाकर पुलिस ने इस मामले में राहत की सांस ली.

हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

खंडवा पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने इस कत्ल का चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि महिला का चाल चलन ठीक नहीं था. वे अक्सर अलग-अलग पुरुषों के साथ शराब की पार्टी किया करती थी. हत्या वाली रात भी क्षेत्र के रहने वाले दो लोगों के साथ महिला ने शराब पी थी. जब दोनों ही आरोपियों ने महिला से सेक्स करने की डिमांड की, तो ऐसे में महिला ने अपने कथित प्रेमी को बताने की धमकी दी. इसपर आरोपी नाराज हो गए और उन्होंने बारी-बारी कर महिला के साथ रेप किया. इस डर से कि वह अपने कथित प्रेमी को यह बात न बता दे, इसलिए उसके सिर पर पत्थर मारकर उसे घायल कर दिया और वहां से भाग निकले.

ये भी पढ़ें :- एमपी के शहरी मार्गों पर 582 इलेक्ट्रिक बस चलाने की प्लानिंग, मोदी सरकार से भी मिलेगी मदद

पुलिस पर नजर रख रहे थे आरोपी

दोनों ही शातिर अपराधियों ने पुलिस की हर हरकत पर नजर रखी. एक आरोपी तो घटना के बाद शहर छोड़कर महाराष्ट्र भाग खड़ा हुआ. वहीं, दूसरा आरोपी पुलिस की पूछताछ से भी गुजरा, लेकिन पूछताछ के दौरान बीमारी का बहाना बनाकर अस्पताल में भर्ती हो गया. यहीं से पुलिस को उसपर शक हुआ और जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की, तो इस पूरे अंधे कत्ल से पर्दा उठ गया. पुलिस ने इस मामले में रामनगर मल्टी में रहने वाले प्रिंस और राधे नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें :- फिर सुर्खियों में आई बघेली भाभी, खराब सड़क के लिए कलेक्टर से लेकर गडकरी तक को किया कटघरे में खड़ा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close