विज्ञापन

प्यार का खौफनाक अंजाम! प्रेमिका को मोमोस खिलाने ले गया प्रेमी, फिर पत्थर से कुचलकर की हत्या

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में सामने आए Durg murder case ने पूरे इलाके को हिला दिया, जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को momo murder case में मोमोस खिलाने के बहाने ले जाकर हत्या कर दी. पुलिस ने 24 घंटे में इस blind murder solved कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

प्यार का खौफनाक अंजाम! प्रेमिका को मोमोस खिलाने ले गया प्रेमी, फिर पत्थर से कुचलकर की हत्या

Momo Murder Case: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में सामने आए अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सिर्फ 24 घंटे में सुलझा दिया. यह हत्या किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. एक ऐसी वारदात, जिसे अंजाम देने के लिए आरोपी ने मोमोस खाने का बहाना बनाया और सुनसान जगह जाकर अपनी ही प्रेमिका को बेरहमी से मार डाला. पुलिस की तेज कार्रवाई ने न सिर्फ आरोपी को बेनकाब किया, बल्कि घटना के हर पहलू को साफ कर दिया.

प्रेम संबंध की कहानी बनी खौफनाक वारदात

दुर्ग पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी युवक शादीशुदा था और अपनी प्रेमिका उर्मिला के साथ लंबे समय से रिश्ते में था. दोनों एक ही कैटरिंग में काम करते थे, जिसके कारण उनकी नजदीकियां बढ़ीं. लेकिन उर्मिला लगातार विवाह का दबाव बना रही थी, जबकि आरोपी अपने परिवार और आर्थिक हालात से पहले ही तनाव में था.

मोमोस खिलाने के बहाने ले गया  

घटना वाले दिन आरोपी विजय बांधे उर्मिला को मोटरसाइकिल पर उतई घुमाने ले गया. रास्ते में उसने मोमोस खरीदा और ग्राम पुरई नहर किनारे मैदान में दोनों बैठे और खाने लगे. उर्मिला को इस बात का अंदाज़ा भी नहीं था कि विजय पहले से उसकी हत्या की योजना बनाकर आया है.

पहले से खरीदी थी चापड़ और पेट्रोल

जांच में पता चला कि विजय ने वारदात से पहले हार्डवेयर दुकान से एक धारदार चापड़ खरीदी थी. इतना ही नहीं, उसने पेट्रोल पंप से आधा लीटर पेट्रोल भी लिया ताकि हत्या के बाद सबूत न बचे. ये सारी तैयारियां बताती हैं कि उसने वारदात को पूरी तरह सोच-समझकर अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें- 1 करोड़ की शराब जब्त! एमपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हाईवे पर पकड़ा शराब से भरा ट्रक

निर्ममता से की हत्या, फिर शव जलाया

मोमोस खाने के बाद आरोपी ने अचानक उर्मिला के गले पर चापड़ से वार कर दिया. वह ज़मीन पर गिर गई. विजय ने दोबारा हमला किया और फिर पास पड़े बड़े पत्थर से उसके चेहरे पर प्रहार किया. मौत की पुष्टि के बाद उसने शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, ताकि पहचान न हो सके.

जला हुआ शव मिला, इलाके में हड़कंप

8 दिसंबर की सुबह ग्रामीणों ने पुरई गांव के खेल मैदान के पीछे एक महिला का जला हुआ शव देखा. शव के पास आधी जली चप्पल और मोमोस के दोने पड़े थे. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शुरुआती जांच में साफ हो गया कि यह हत्या कर शव जलाया गया है.

अगले दिन 9 दिसंबर को सुपेला थाने में एक युवक मृतका के बेटे के साथ पहुंचा और उर्मिला की गुमशुदगी दर्ज कराई. उसकी बेचैनी और बयान पुलिस को संदिग्ध लगे. जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने सच्चाई उगल दी.

ये भी पढ़ें- Fertilizer Crisis: खाद की किल्लत से परेशान अन्नदाताओं के सब्र का टूटा बांध , वितरण केंद्र पर पथराव से बिगड़े हालात

दबाव बना हत्या की वजह

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शादीशुदा है और उसकी पत्नी गर्भवती है. उर्मिला उस पर शादी का दबाव बनाती थी और पैसों को लेकर अकसर विवाद होते थे. घरेलू और आर्थिक तनाव से परेशान होकर उसने इस हत्या की योजना बनाई.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close