विज्ञापन

आखिर MP में बहन - बेटियां कब सुरक्षित रहेंगी ? खंडवा रेप केस मामले में विपक्ष ने सरकार को घेरा 

Khandwa Gangrape Case: खंडवा में आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप और मर्डर की घटना के बाद विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा है.

आखिर MP में बहन - बेटियां कब सुरक्षित रहेंगी ? खंडवा रेप केस मामले में विपक्ष ने सरकार को घेरा 

Khandwa Gangrape And Murder Case: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में हुई गैंगरेप की घटना के बाद विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री अरुण यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि आखिर मध्य प्रदेश में बहन-बेटियां कब सुरक्षित रहेंगी? 

PCC चीफ ने कही ये बात 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि खंडवा में एक महिला की गैंगरेप के बाद मौत हो गई है. बेहोशी की हालत में उसे तेज ब्लीडिंग हो रही थी. बताया जा रहा है दरिंदे ने निजी अंग में सरिए या लकड़ी जैसा कुछ डाला, इससे बच्चादानी ही बाहर निकल गई.बर्बर अत्याचार की इस हद ने 'आदिम युग के जंगलराज' को भी पीछे छोड़ दिया है. दुस्साहस की ऐसी पराकाष्ठा तभी हो सकती है, जब प्रदेश में कानून का डर खत्म हो गया हो! लाड़लियों के उत्पीड़न की इस इंतहा पर भी सरकार चुप है. क्या सत्ता इस "सरकारी-हत्या" के दोष से मुक्त हो पाएगी?


जीतू पटवारी ने लिखा है कि 31 मई को प्रधानमंत्री जी को भोपाल नहीं, अब खंडवा ही आना चाहिए. सरकारी खर्च पर प्रदेश की हजारों महिलाओं को भी अब खंडवा ही बुलाना चाहिए. देश के "हृदय प्रदेश" की तेज धड़कनों को पूरे देश को सुनाना चाहिए.

पूर्व मंत्री ने भी घेरा 

पूर्व मंत्री अरुण यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि खंडवा जिले के खालवा क्षेत्र में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 45 वर्ष की आदिवासी महिला के साथ दरिंदगी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया, महिला के प्राइवेट पार्ट पर रॉड या नुकीली चीज़ से प्रहार किया क्योंकि उसका गर्भाशय बाहर निकला पड़ा मिला. जिसकी वजह से महिला की मौत भी हो गई है, आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.आखिर मप्र में बहन - बेटियां कब सुरक्षित रहेगी ?कब जागेगी गूंगी - बहरी सरकार ?

ये है मामला

दरअसल खंडवा जिले के अंचल क्षेत्र में एक आदिवासी महिला के साथ भयानक क्रूरता हुई है. यहां 45 साल की महिला को कुछ लोगों ने अपनी हवस का शिकार बनाया, पिर उसके प्राइवेट पार्ट में रॉड डालकर गर्भाशय को बाहर निकाल दिया. इस घटना के बाद महिला की मौत हो गई है. 

ये भी पढ़ें महिला के साथ गैंगरेप, फिर प्राइवेट पार्ट में रॉड डालकर बाहर निकाल दिए..., रोंगटे खड़े कर देगी वारदात

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close