Khandwa Ram Mandir Fire: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा जिले में दिल दहलाने वाली घटना हुई है. भामगढ़ गांव के अनूठे और प्राचीन श्री राम मंदिर (Shree Ram Mandir) में शुक्रवार, 27 दिसंबर की देर रात आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि मंदिर का सारा सामान ही जलकर खाक हो गया. आग की लपटों को देखते हुए आसपास के घर खाली कराए गए. मंदिर में लगी आग की जानकारी मिलते ही सारा गांव आग को बुझाने में जुट गया. इसी बीच, मौके पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड की गाड़ियों से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि, तब तक मंदिर का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था.
खंडवा राम मंदिर में लगी भीषण आग
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) December 28, 2024
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के प्रसिद्ध श्री राम मंदिर में अचानक लगी भीषण आग ने लाखों रुपये का सामान नष्ट कर दिया, जहां भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता की दो-दो मूर्तियां विराजमान हैं. यही नहीं यहां भगवान राम और लक्ष्मण की मूंछों वाली मूर्तियां… pic.twitter.com/DLy2dl6dwx
500 साल पुराना है मंदिर
भामगढ़ स्थित प्राचीन श्री राम मंदिर में देर रात अचानक भीषण आग लग गयी. दमकल और ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग में मंदिर का सारा सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो गया. बता दें कि यह श्री राम मंदिर करीब 500 साल से भी अधिक पुराना माना जाता है.
ये भी पढ़ें :- 50 साल पहले PM इंदिरा गांधी ने किया था इस बांध का शिलान्यास, रिटायर हाेने लगे कर्मचारी, नहीं पाया लोकार्पण
पुजारी ने कही ये बात
आग लगने की इस घटना को लेकर मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर में आधी रात के समय आग लगी थी, जिसकी जानकारी उन्हें मंदिर के आसपास के लोगों से मिली. उस समय वे सोए हुए थे. आग लगने की जानकारी लगते ही पूरा गांव वहां इकट्ठा हो गया और सब ने आग बुझाने के प्रयास किए.
ये भी पढ़ें :- MP: तस्करों को दबोचने गई नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम पर फायरिंग, 2 अधिकारी घायल, फिर फिल्मी स्टाइल में पकड़ाया आरोपी