Doda sawdust seized: केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) के नीमच टीम ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले मंगलवाड़ के नारायणपुरा टोल प्लाजा पर एक टोयोटा इनोवा कार को जब्त किया है. साथ ही अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा बरामद किया है. दरअसल, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चित्तौड़गढ़ उदयपुर हाईवे से मादक पदार्थ की नस्करी हो रही है. जिसके बाद सीबीएन की टीम ने एक्शन लेते हुए टोल बैरियर पर नाकेबन्दी कर दी.
अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा बरामद
जैसे ही संदिग्ध वाहन टोल प्लाजा पर पहुंचा. वहां पहले से मुस्तेद नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने विपरीत दिशा से टोल पर तस्करों के वाहन के आगे अपना वाहन लगा दिया, लेकिन तस्कर CBN के वाहन को टक्कर मारकर भागने का प्रयास करने लगा. हालाांकि तस्कर कामयाब नहीं सके. जिसके बाद एक आरोपी चलती कार से कूद कर भाग निकला, जबकि वाहन चला रहा आरोपी कार से भागने को कोशिश की.
नीमच की नारकोटिक्स ब्यूरो टीम पर तस्करों ने फायरिंग की और गाड़ी को टक्कर मारी. यह घटना तब हुई जब टीम तस्करों को पकड़ने के लिए गई थी. हालांकि फिल्मी स्टाइल में नारकोटिक्स विभाग की टीम ने अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) December 28, 2024
पूरी खबर :… pic.twitter.com/ue8RC3EBaA
एक आरोपी फरार
इस दौरान दोनों आरोपियों ने CBN की टीम को चकमा देने का काफी प्रयास किया. एक आरोपी तो गोलीबारी करते हुए भागने में कामयाब हो गया, जबकि दूसरे को CBN की टीम ने धर दबोचा.
डोडा चूरा के साथ वाहन भी जब्त
यह पूरा घटनाक्रम फिल्मी अंदाज में हुआ, जिसे देखकर टोल प्लाजा पर मौजूद लोग कुछ देर के लिए भौचक्के हो गए. घटना का सीसीटीवी फुटेज शुक्रवार देर रात को सामने आए हैं, जिसमें यह पूरा घटनाक्रम दिखाई दे रहा है. वहीं तस्करों की कार की तलाशी में 17 बोरों में भरा हुआ 345.940 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा जब्त किया है. साथ ही वाहन को भी बरामद कर लिया गया है.
दो अधिकारी हुए घायल
मामले में गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है. इस घटनाक्रम में हुई गोलीबारी मे एक अधिकारी घायल हुआ है, जबकि दो अधिकारी तस्करों के वाहन से हुई आमने सामने की टक्कर में घायल हो गए है.