Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा जिले (Khandwa District) में मामूली बात को लेकर बेटे ने पिता की फावड़ा मार हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि अपने घर में नल कनेक्शन करने को लेकर दोनों पिता पुत्र एक गड्ढा खोद रहे थे. गड्ढे की जगह का चयन करने को लेकर पहले तो दोनों में गाली- गलौज हुई फिर विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने बाप को गड्ढा खोदने के लिए रखे फावड़े से जोरदार वार कर घायल कर दिया. घर के अन्य सदस्य घायल पिता को अस्पताल लेकर जाने लगे लेकिन अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
शक के आधार पर किया शव का पोस्टमार्टम
डॉक्टरों ने शंका के आधार पर जब मृतक का पीएम किया तब पीएम में मौत का कारण चोट लगना आया. जिस पर पुलिस ने जांच शुरू की तब जाकर पता चला कि पिता- पुत्र के बीच हए विवाद में बेटे ने पिता को फावड़ा मार घायल कर दिया था जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
नल कनेक्शन के खोदा जा रहा था गड्ढा
दरअसल खंडवा जिले के ग्राम सरई थाना जावर के अंतर्गत रहने वाले मोती सिंह की अज्ञात कारणों से मृत्यु होने के कारण रविवार को खंडवा के जिला अस्पताल लाया गया था. जहां उनकी मौत के बाद डॉक्टरों ने उनका पोस्टमार्टम कराया. इस बीच जावर थाना प्रभारी को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि मृतक मोती सिंह के साथ मारपीट की गम्भीर घटना हुई है. जिसके बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला कि बीते रविवार को मृतक मोती सिंह अपने लड़के भीमा उर्फ भीम सिंह के साथ घर के सामने ही पानी के नल कनेक्शन के लिये गड्ढा खोद रहा था. इस बीच उसके लड़के भीमा और उसका आपस में गड्ढा खोदने की जगह का चयन को लेकर विवाद होने लगा. शुरू में तो भीमा अपने पिता मोती सिंह के साथ गाली गलौच करने लगा, लेकिन विवाद बढ़ने पर उसने गड्ढा खोदने के लिए रखा, फावड़ा उठाकर अपने पिता मोती सिंह की पीठ में मार दिया.
पुलिस ने आरोपी पुत्र को किया गिरफ्तार
आरोपी पुत्र के वार से पिता मोती सिंह को गम्भीर चोट लगी, और वह जमीन पर गिरकर तड़पते हुए बेहोश हो गए. घटना के बाद आरोपी पुत्र भीम सिंह वहां से भाग गया. वहीं घायल मोती सिंह को एम्बुलेन्स की मदद से ईलाज के लिये खंडवा ले जाया गया. जहां रास्ते में ही मोती सिंह की मौत हो गई. मृतक मोतीसिंह की पीएम रिपोर्ट में बताया गया कि उनकी पीठ में पहुंचाई गई गम्भीर चोट से उसकी पसली टूटने, और अन्दरुनी चोट के कारण पेट में खून जमा होने से उसकी मौत हुई है. जिसके बाद पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू की तब जाकर इस पूरे हत्याकांड का खुलासा हो पाया. पुलिस ने आरोपी भीम सिंह उर्फ भीमा के खिलाफ थाना जावर मे अपराध दर्ज कर आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.