विज्ञापन

MP: खजुराहो में बदमाश ने बदला बुजुर्ग का ATM कार्ड, फिर खाते से उड़ा लिए 40000

Video: खजुराहो में पुलिस थाने के सामने स्थित SBI के ATM में पहले शातिर बदमाश ने मदद के बहाने बुजुर्ग का एटीएम कार्ड बदल लिया. इसके बाद अलग-अलग ATM से 40 हजार रुपये निकाल लिए.

MP: खजुराहो में बदमाश ने बदला बुजुर्ग का ATM कार्ड, फिर खाते से उड़ा लिए 40000

MP News: मध्य प्रदेश के खजुराहो में पुलिस थाने के सामने स्थित SBI के ATM में पहले शातिर बदमाश ने मदद के बहाने बुजुर्ग का एटीएम कार्ड बदल लिया. इसके बाद कुछ देर में ही अलग-अलग ATM से 40 हजार रुपये निकाल लिए. 24 घंटे बाद भी खजुराहो पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर मामला दर्ज नहीं किया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

खजुराहो के ललगुआ निवासी पीड़ित हरिदास ढीमर ने बताया कि थाने के सामने एसबीआई का एटीएम है. वे शुक्रवार दोपहर 3 बजे बैलेंस चेक करने इस एटीएम गए थे. एटीएम के पास पहले से दो युवक मौजूद थे. जैसे ही उन्होंने अपना कार्ड मशीन में लगाया एक युवक उनके पीछे आकर खड़ा हो गया.

बदमाश ने ऐसे बदला बुजुर्ग का ATM कार्ड

उसने शायद हमारा ATM पिन देख लिया था. वो मुझसे बोला कि इसमें कागज नहीं है. लाल बटन दबा दो और उसने हमारा कार्ड निकालकर अपना कार्ड नीचे गिरा दिया. मैं कुछ समझ नहीं पाया. उसने नीचे गिरा हुआ कार्ड उठाकर मुझे दे दिया. मुझे लगा कि उसने मेरा कार्ड ही दिया है. कार्ड देने के बाद वो वहां से भाग गया. हमें शक हुआ तो मैंने अपने लड़के को बुलाया. उसने कार्ड देखते ही कहा कि ये अपना नहीं है.

पीड़ित ने बताया कि वे बेटे के साथ ब्रांच पहुंचे और मैनेजर से बात की. उन्होंने बताया कि खाते से अलग-अलग जगह से 40 हजार रुपए निकाले जा चुके हैं. इसके बाद तुरंत हमने अपना कार्ड ब्लॉक करा दिया.

पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं

10 महीने पहले ऐसा ही एक मामला खजुराहो के निवासी संतोष रैकवार के साथ हुआ था. उन्होंने बताया कि 26 फरवरी 24 को उनके साथ ATM में एक शख्स ने मदद करने के बहाने उनका एटीएम बदल लिया था. उसने 80000 रुपये निकल लिए थे. आज तक पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ सकी है. इसके अलावा खजुराहो निवासी राम प्रसाद कुशवाहा के साथ साल 2023 में ऐसे ही 35000 रुपये की ठगी हो गई थी. उसमें भी बिल्कुल यही हुआ था. एक शख्स ने उनका ATM बदल लिया था और घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में भी पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.

ये भी पढ़े: Sagar IT Raid: पूर्व बीजेपी विधायक हरवंश सिंह राठौर के भाई के घर और दफ्तर पर IT का छापा, सर्च ऑपरेशन जारी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close