विज्ञापन

Mahakal Darshan: बाबा महाकाल की शरण में 'रॉकी भाई', साउथ सुपर स्टार के साथ इस एक्ट्रेस ने भी लिया आशीर्वाद

Super Star Yash in Mahakal Mandir: यश मंदिर में धोती और सोला पहनकर पहुंचे थे. उनके मस्तक पर चंदन का तिलक लगा हुआ था. यश करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल के आरती में रमे हुए दिखाई दिखाई दिए.

Mahakal Darshan: बाबा महाकाल की शरण में 'रॉकी भाई', साउथ सुपर स्टार के साथ इस एक्ट्रेस ने भी लिया आशीर्वाद
Mahakal Bhasma Aarti Ujjain: साउथ के सुपर स्टार बाबा की शरण में

Mahakal Darshan Bhasma Aarti Ujjain: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर (Mahakal Mandir Ujjain) में सोमवार तड़के दक्षिण भारतीय फिल्म के सुपर स्टार यश (Yash) मित्रों के साथ पहुंचे. पारंपरिक ड्रेस पहनकर यश ने भस्म आरती (Bhasma Aarti) के दर्शन कर दो घंटे तक भक्ति की. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस मोनिका ने भी भस्म आरती में बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. KGF फिल्म से रातों रात प्रसिद्ध हुए साउथ फिल्मों के एक्टर यश सोमवार तड़के चार 4 बजे महाकाल मंदिर आए. धोती और सोला पहनकर वे अपने दोस्तो के साथ नंदी हाल में पहुंचे और तड़के मंदिर में होने वाली भस्म आरती में शामिल हुए. इस दौरान मस्तक पर चंदन का तिलक लगाकर यश करीब दो घंटे तक बाबा महाकाल की भक्ति की भक्ति में लीन रहे. भस्म आरती के बाद यश ने चांदी द्वार से बाबा महाकाल को जल अर्पित कर पूजा की. उनसे आकाश पुजारी द्वारा पूजन-पाठ करवाया गया. तत्पश्चात महाकाल मंदिर समिति की ओर से यश को दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया.

मंदिर में पॉजिटिव एनर्जी मिली : यश

सुपर स्टार यश ने कहा कि बाबा महाकाल के दर्शन के बाद यश ने कहा जिस तरह से अच्छे से दर्शन हुए उससे बहुत ख़ुशी हुई. भक्त को जो चाहिए सब मदिर में मिल रहा है. यहाँ की पॉजिटिव एनर्जी अलग है, भगवान महाकाल का आशीर्वाद सब पर बना रहे.

Poppy Seeds: गर्मियों में अमृत से कम नहीं खसखस! ठंडक, ताकत और ताजगी देने से लेकर पोषक तत्वों का है खजाना

एक्ट्रेस मोनिका भी बाबा के दर पर

श्री महाकालेश्वर मंदिर में बॉलीवुड से जुड़े लोगों का लगातार आना भी जारी है इसी कड़ी में आज भस्म आरती में एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया पहुंची. उन्होंने भस्म आरती के दर्शन किए. तत्पश्चात बाबा महाकाल की पूजा कर आशीर्वाद लिया. मोनिका ने कहा कि वे पहले भी कई बार महाकाल मंदिर आ चुकी हैं, लेकिन पहली बार भस्म आरती देखने का अवसर मिला. उन्हें बहुत अच्छा लगा. मोनिका ने मंदिर की व्यवस्थाओं की तारीफ की. रविवार की सिंगर अरिजीत सिंह बाबा के दर पर पहुंचे थे. वहीं दो दिन पहले एक्ट्रेस रूपाली गांगुली भी बाबा के दर्शन के लिए आई थीं.

यह भी पढ़ें : Mahakal के नाम पर ठगी, श्रद्धालुओं को ऐसे फंसाया, इनको हुई जेल, कर्मचारी किए गए सस्पेंड

यह भी पढ़ें : National Civil Services Day 2025: सुशासन की रीढ़, राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा है सिविल सेवा- CM साय

यह भी पढ़ें : Vigyan Manthan Yatra: दिल्ली और चंडीगढ़ जाएंगे भावी वैज्ञानिक, CM मोहन यादव यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close