विज्ञापन

MP News: जंगल में मवेशी चराने गया युवक बाघ का बना शिकार, टाइगर के हमले में गई जान

Tiger Attack in MP: कटनी जिले के बरही वन परिक्षेत्र के बिचपुरा बीट में गुरुवार को एक बाघ के हमले में 22 वर्षीय युवक धर्मेंद्र सिंह की दर्दनाक मौत हो गई. वह अपने मवेशियों को जंगल में चराने गया था.

MP News: जंगल में मवेशी चराने गया युवक बाघ का बना शिकार, टाइगर के हमले में गई जान

Tiger Attack in Katni: मध्य प्रदेश में कटनी जिले के बरही वन परिक्षेत्र अंतर्गत बिचपुरा बीट में बाघ के हमले में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घटना की जांच शुरू कर दी है. घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

जानकारी के अनुसार, बिचपुरा निवासी धर्मेंद्र सिंह (22) मवेशियों को जंगल चराने ले गया था, जहां पर झाड़ियों में छिपे बाघ ने उस पर हमला कर दिया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना पर वन विभाग के रेंजर गोविंद नारायण शुक्ला टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है. साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी है.

मृतक के पिता सुरेश सिंह ने बताया कि उनका बेटा जंगल में मवेशी चराने ले गया था, जहां बाघ ने पहले मवेशी पर हमला कर दिया. उसके बाद बेटे पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वन विभाग की तरफ से उन्हें तात्कालिक सहायता 25 हजार रुपये दिए गए हैं, बाकी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- रतलाम मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का शर्मनाक मामला, नशे में हॉस्टल पहुंचे सीनियर; जूनियर छात्र के काटे बाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close