
Tiger Attack in Katni: मध्य प्रदेश में कटनी जिले के बरही वन परिक्षेत्र अंतर्गत बिचपुरा बीट में बाघ के हमले में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घटना की जांच शुरू कर दी है. घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
जानकारी के अनुसार, बिचपुरा निवासी धर्मेंद्र सिंह (22) मवेशियों को जंगल चराने ले गया था, जहां पर झाड़ियों में छिपे बाघ ने उस पर हमला कर दिया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना पर वन विभाग के रेंजर गोविंद नारायण शुक्ला टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है. साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी है.
मृतक के पिता सुरेश सिंह ने बताया कि उनका बेटा जंगल में मवेशी चराने ले गया था, जहां बाघ ने पहले मवेशी पर हमला कर दिया. उसके बाद बेटे पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वन विभाग की तरफ से उन्हें तात्कालिक सहायता 25 हजार रुपये दिए गए हैं, बाकी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- रतलाम मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का शर्मनाक मामला, नशे में हॉस्टल पहुंचे सीनियर; जूनियर छात्र के काटे बाल