विज्ञापन

Katni: बारातियों से भरी बस पलटी, 30 से अधिक लोग घायल, 5 की हालत गंभीर

Katni News: सभी बाराती कैमोर से जबलपुर जिले के कटंगी लौट रहे थे, इसी दौरान बस ड्राइवर और कंडक्टर के बीच विवाद हो गया और ये हादसा हो गया.

Katni: बारातियों से भरी बस पलटी, 30 से अधिक लोग घायल, 5 की हालत गंभीर

Katni Bus Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी (Katni) में बारातियों से भरी बस पलट गई. इस हादसे में 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 5 की हालत गंभीर है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बारात कैमोर से कटंगी लौट रही थी, इसी दौरान ये हादसा हो गया.

बस में 50 लोग थे सवार

कटनी के कुठला थाना क्षेत्र के कन्हवारा रोड के पास सोमवार की तड़के सुबह करीब साढ़े 4 बजे बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में 50 लोग सवार थे. वहीं इस हादसे में बस में सवार करीब 30 लोग घायल हो गए. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी घायलों को इलाज जारी है. इन घायलों में से 5 लोग की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

हादसे की वजह बस ड्राइवर और कंडक्टर के बीच विवाद है

बता दें कि सभी बाराती कैमोर से जबलपुर जिले के कटंगी लौट रहे थे. वहीं शुरुआती जांच में हादसे की वजह बस ड्राइवर और कंडक्टर के बीच विवाद  बताया जा रहा है. दरअसल, बस ड्राइवर और कंडक्टर के बीच विवाद हो गया, जिसके कारण यह बस अनियंत्रित हो गया. 

कैमोर से कटंगी बारात लेकर लौट रही थी बस

घायल महिला गजाला ने बताया कि वो सभी बारात से लौट रहे थे, तभी कटनी के पास हादसा हो गया, जिससे बस पलट गई. किसी को कम और किसी को ज्यादा चोट आई है, सभी लोग को कैमोर से कटंगी लेकर बस लौट रही थी.

वही, एक अन्य घायल महिला शबाना बेगम ने बताया कि कैमोर से बारात लेकर आ रहे थे तभी रास्ते मे बस ड्राइवर कंडक्टर को मारने लगा और हैंडल छोड़ दिया जिससे बस अनियंत्रीत होकर पलट गई. बस में सवार करीब 35-40 लोग घायल हुए है. सभी लोग बारात लेकर कैमोर से कटंगी जा रहे थे. 

ये भी पढ़े: डिजिटल अरेस्ट मामले में MP हाई कोर्ट ने 10 आरोपियों को दी क्लीन चिट, नहीं मिले कोई सबूत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close