विज्ञापन

Neemuch Teacher: सुरक्षित कल की ओर कदम ! शिक्षकों ने थामा एक-दूसरे का हाथ, परिवारों को मिलेगा आर्थिक संबल

Karmchari Kalyan Kosh Scheme Neemuch: योजना की खासियत यह है कि किसी सदस्य की मृत्यु की स्थिति में प्रदेशभर से पंजीकृत शिक्षक साथी 100 रुपये का अंशदान करते हैं. वहीं हजारों साथियों के सहयोग से मृतक शिक्षक के परिवार को लाखों रुपये की सहायता राशि मिलती है.

Neemuch Teacher: सुरक्षित कल की ओर कदम ! शिक्षकों ने थामा एक-दूसरे का हाथ, परिवारों को मिलेगा आर्थिक संबल

Karmchari Kalyan Kosh Yojna MP: “शिक्षकों के लिए- शिक्षकों द्वारा” शुरू की गई कर्मचारी कल्याण कोष योजना तेजी से लोकप्रिय हो रही है. अब तक 12,000 से अधिक शिक्षक पूरे प्रदेश में इस योजना से जुड़ चुके हैं. संगठन के अनुसार, यह योजना शिक्षकों के परिवारों के सुरक्षित भविष्य की दिशा में एक बड़ा कदम है. नीमच जिले में भी योजना को लेकर शिक्षकों में उत्साह देखने को मिल रहा है अब तक इस योजना में 900 से अधिक शिक्षक पंजीयन करवा चुके हैं.

कर्मचारी कल्याण कोष योजना की प्रमुख बातें

पंजीकरण पूरी तरह नि:शुल्क है और किसी प्रकार का मासिक या वार्षिक शुल्क नहीं लिया जाता. यदि किसी पंजीकृत शिक्षक का निधन हो जाता है और उनका पंजीकरण कम से कम तीन माह पुराना है, तो उनके परिवार (नॉमिनी) को सीधे आर्थिक सहायता दी जाती है. फिलहाल प्रारंभिक सहयोग राशि 2 लाख रुपये निर्धारित है, जिसे भविष्य में 25 लाख रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य है.

योजना की खासियत यह है कि किसी सदस्य की मृत्यु की स्थिति में प्रदेशभर से पंजीकृत शिक्षक साथी 100 रुपये का अंशदान करते हैं. तो हजारों साथियों के सहयोग से मृतक शिक्षक के परिवार को लाखों रुपये की सहायता राशि मिलती है. यह मदद परिवार के लिए एक मजबूत संबल साबित होती है, क्योंकि वर्तमान शिक्षकों को पेंशन का प्रावधान नहीं है.

नीमच जिले में उत्साह

नीमच जिले में भी शिक्षकों में इस योजना को लेकर उत्साह बढ़ रहा है. जिले के प्रभारी और शासकीय माध्यमिक विद्यालय हरवार के शिक्षक अशोक पिछोलिया ने बताया कि अब तक जिले से 900 से अधिक शिक्षक योजना से जुड़ चुके हैं और प्रतिदिन नए सदस्य इसमें शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा, 'हमारी प्रार्थना है कि भगवान किसी को ऐसी परिस्थिति में न डाले. लेकिन यदि दुर्भाग्यवश कुछ होता है, तो यह योजना मृतक शिक्षक के परिवार के लिए सशक्त आर्थिक सहारा बनेगी.'

संगठन ने महिला प्रकोष्ठ और पदाधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी है. जिले में करीब 3,000 शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी कार्यरत हैं, जिन्हें सदस्य बनाने का अभियान चल रहा है. संगठन का लक्ष्य है कि पूरे प्रदेश में जल्द से जल्द 50,000 पंजीकरण पूरे किए जाएं, ताकि सहायता राशि और भी मजबूत बन सके.

ये भी पढ़े: Civil Judge Exam 2024: छत्तीसगढ़ सिविल जज भर्ती परीक्षा आज, एग्जाम केंद्र पर क्या लेकर जाएं और क्या नहीं... यहां जानिए

ये भी पढ़े:Tragic Accident: कोंडागांव में कबड्डी मैच के दौरान दर्दनाक हादसा, करंट लगने से 3 लोगों की मौत, तीन घायल

ये भी पढ़े: मध्य प्रदेश पुलिस में फिर बंपर भर्ती: ASI, सूबेदार और स्टेनो की 500 पदों पर निकली वैकेंसी, 3 अक्तूबर से करें आवेदन

ये भी पढ़े:IAS Officer Transfer: MP में फिर 20 आईएएस अफसरों के तबादले, विशेष गढ़पाले ऊर्जा सचिव, वंदना बनीं वित्त निगम की एमडी, देखें पूरी लिस्ट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close