मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों के बीच कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने प्रदेश में सूखे के हालातों को लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) से पोस्ट कर लिखा कि प्रदेश में इस बार भीषण सूखे की स्थिति बन रही है, लेकिन मुख्यमंत्री का जो बयान सामने आया, वह चुनौती का सामना करने से अधिक आपदा को अवसर में बदलने की चालबाजी जैसा प्रतीत हो रहा है.
कमलनाथ ने कहा- मुख्यमंत्री उत्सव मोड से आएं बाहर
कमलनाथ ने एक्स पर लिखा, ''प्रदेश में इस बार भीषण सूखे की स्थिति बन रही है. प्रदेश के अधिकांश हिस्से में कम वर्षा हुई है. जलाशयों में पानी पूरी तरह से नहीं भर पाया है. फसलें सूख रही हैं. प्रदेश की अधिकांश किसान और आबादी इससे सीधे प्रभावित हो रही है. मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि वह उत्सव मोड से बाहर आएं और तत्काल सर्वे कार्य शुरू कर किसानों को राहत देने की व्यवस्था शुरू करें.''
जनता को झूठे वादों की नहीं, सच्चे इरादों की जरूरत
उन्होंने आगे लिखा, ''प्रदेश की जनता ने पूर्व में भी देखा है कि शिवराज सरकार आपदा को अपने हित में अवसर में बदल लेती है और जनता के लिए संत्रास पैदा करती है. जनता को झूठे वादों की नहीं, सच्चे इरादों की जरूरत है.''
प्रदेश में इस बार भीषण सूखे की स्थिति बन रही है। प्रदेश के अधिकांश हिस्से में कम वर्षा हुई है। जलाशयों में पानी पूरी तरह से नहीं भर पाया है। फसलें सूख रही हैं। प्रदेश की अधिकांश किसान आबादी इससे सीधी प्रभावित हो रही है। मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि वह उत्सव मोड से बाहर आएं…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 3, 2023
राजनीतिक गलियारों में चुनाव हलचल
प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में चुनाव को लेकर पक्ष-विपक्ष ने कमर कस ली है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मध्य प्रदेश में अपने उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है, जिससे हलचल काफी बढ़ गई है. हालांकि अभी कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है, लेकिन चुनाव की तारीख की घोषणा होने के काफी पहले भाजपा ने मध्य प्रदेश में 39 उमीदवारों की लिस्ट जारी कर राजनीतिक गलियारों में हलचले बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें- सिर्फ 5 रुपए में मिल रहा भोजन, CM शिवराज का ऐलान- शहरों में रसोइयां खोलेगी सरकार