
MP Flood: मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिया पार करने का प्रयास दो युवकों को भारी पड़ गया. तेज बहाव में कार सहित दो युवक नाले में बह गए. हालांकि ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को बचा लिया. दरअसल, खाचरौद तहसील के पचलसी गांव में शनिवार रात पुलिया पर नाले का पानी तेज़ी से बह रहा था. इसी दौरान एक आल्टो कार में सवार दो युवकों ने जोखिम उठाते हुए पुलिया पार करने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव के कारण कार भी पानी के साथ नाले में बह गया और कार झाड़ियों में फंस गई.
पहले ही लोगों ने दी थी चेतावनी
हालांकि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर दोनों युवकों को कार से सुरक्षित बाहर निकाला. ग्राम पलासिया में हुई घटना के प्रत्यक्षदर्शी पवन आंजना ने बताया कि ग्रामीणों ने पहले ही कार सवारों को चेताया था कि पुलिया पार करना खतरनाक है, लेकिन उन्होंने किसी की बात नहीं मानी और पुलिया पर तेज बहाव के बावजूद पार करने की कोशिश की. हालांकि ग्रामीणों की सक्रियता से कोई अप्रिय घटना नहीं घटी.
पुलिस का अलर्ट
बता दें कि पुलिस और प्रशासन ने पुल-पुलिया पर पानी होने की स्थिति में उसे पार न करने की चेतावनी दी है. वहीं मुख्य पुलों पर बैरिकेडिंग कर दी है. कई जगह पुलिस और होमगार्ड जवान राहगीरों को अलर्ट कर रहे हैं. बावजूद कई लोग जान जोखिम में डाल रहे हैं.
कालि सिंध नदी उफ़ान पर
शनिवार-रविवार रात्रि दरमियान देवास के बागली तहसील के ऊपरी क्षेत्र में हुई तेज बारिश के चलते क्षेत्र की सबसे बड़ी मोखाप्पिल्या की कालि सिंध नदी उफान पर आ गई. बारिश के सीजन में पहली बार कालि सिंध नदी उफान पर आई है. रविवार सुबह 4:30 बजे कालि सिंध नदी का पानी पुल पर चढ़ गया, जिसके चलते इंदौर बैतूल हाईवे मार्ग पर आवागमन बंद कर दिया गया. इधर, आवागमन बंद होने के कारण नदी के दोनों ओर दो-दो किमी लंबी वाहनों की कतारे लग गई. बता दें कि उफान के चलते पुल पर लगी अस्थाई रेलिंग भी टूट कर पानी के साथ बह गई. जगह-जगह से डामर उखड़ कर पानी के साथ कर बह गया.