
Floods in MP: मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने शिवपुरी जिले के बाढ़ प्रभावित लोगों से फोन पर बातचीत कर उनका हालचाल लिया. सिंधिया ने बाढ़ प्रभावित लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आप सभी मेरे परिवार के सदस्य की तरह हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षा और सहायता करना मेरा दायित्व है. सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) द्वारा केंद्र सरकार की ओर से एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा राज्य सरकार की तरफ से पूर्ण सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. आपदा की इस घड़ी में बाढ़ प्रभावित नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के साथ ही, उन्हें सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.
बाढ़ की सतत निगरानी कर रहे सिंधिया
ग्वालियर - चंबल अंचल में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते गुना संसदीय क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. स्थानीय सांसद सिंधिया पूरी तरह सक्रिय मोड में हैं और राहत एवं बचाव कार्यों की सतत निगरानी कर रहे हैं. सिंधिया बाढ़ प्रभावितों के रेस्क्यू से लेकर उन्हें खाद्य सामग्री, दवाएं और अन्य आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने की दिशा में हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. गंभीर रूप से प्रभावित क्षेत्रों में NDRF, SDRF के साथ-साथ अब सेना की मदद से भी व्यापक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा सके.
ये भी पढ़ें :- गजब है लोकतंत्र की ‘ड्राइविंग पोज़िशन' ! जब तक साहब गाड़ी में न बैठें एक पैर अंदर और दूसरा बाहर क्यों?
बाढ़ पीड़ितों की आवाज सीधे सिंधिया तक पहुंची
शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा के पचावली गांव के अतिवृष्टि से प्रभावित परिवारों ने केंद्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से फोन पर बातचीत कर अपनी पीड़ा, ज़मीनी हालात और तत्काल ज़रूरतों को साझा किया. सिंधिया ने पूरी संवेदनशीलता और तत्परता के साथ सभी बातों को सुना और यथासंभव सहायता का भरोसा दिलाया. स्थानीय लोगों ने इस कठिन समय में उनकी सक्रियता और मानवीय सरोकार के लिए आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें :- MP Vidhan Sabha Monsoon Session: आवेदन से 3 गुना ज्यादा ट्रांसफर, शिक्षा विभाग में खेला! सदन में उठा मुद्दा