Jyotiraditya Scindia Son Maha Aryaman: केंद्रीय मंत्री और गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया की शादी को लेकर सवाल अक्सर उठते रहते हैं. महाआर्यमन सिंधिया शादी कब करेंगे, यह जानने की लोगों में काफी उत्सुकता रहती है, लेकिन अब तक इसका कोई स्पष्ट जवाब सामने नहीं आया था. अब खुद महाआर्यमन सिंधिया ने अपनी शादी और जीवनसाथी को लेकर खुलकर अपनी बात रखी है.
इधर, सोमवार को शिवपुरी जिले के पिछोर में आयोजित रोड शो के दौरान महाआर्यमन सिंधिया एक हादसे का शिकार भी हो गए. वे कार में खड़े होकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे, तभी चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए. अचानक कार रुकने से संतुलन बिगड़ा और महाआर्यमन सिंधिया का सीना कार से टकरा गया. वे कुछ देर के लिए झुक गए, हालांकि बाद में संभलकर दोबारा लोगों की ओर हाथ हिलाया.

Jyotiraditya Scindia Son Maha Aryaman Photo Credit: Facebook@mahaaryamangwl
शिवपुरी दौरे पर रहे महाआर्यमन सिंधिया
पिछोर पहुंचने से पहले महाआर्यमन सिंधिया रविवार को दो दिवसीय शिवपुरी दौरे पर पहुंचे थे. मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के अध्यक्ष बनने के बाद यह उनका शिवपुरी का पहला दौरा था. इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया.
महाआर्यमन सिंधिया ने कहा कि वे मध्य प्रदेश क्रिकेट में अपार संभावनाएं देखते हैं और इसे लगातार विकसित करने के प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने साफ किया कि क्रिकेट को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए ठोस और दीर्घकालिक योजना पर काम किया जा रहा है.

Jyotiraditya Scindia Son Maha Aryaman Photo Credit: Facebook@mahaaryamangwl
शादी और पार्टनर को लेकर क्या बोले महाआर्यमन सिंधिया
अपनी शादी को लेकर महाआर्यमन सिंधिया ने कहा कि उन्हें अभी थोड़ा और समय चाहिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि शादी जीवन का एक बड़ा और जिम्मेदारी भरा फैसला होता है. जीवनसाथी केवल एक रिश्ता नहीं, बल्कि जीवनभर का सपोर्ट सिस्टम होता है. ऐसे में वे यह निर्णय पूरी समझ और सोच-विचार के साथ लेना चाहते हैं. गौरतलब है कि इससे पहले उनके पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बेटे की शादी को लेकर चिंता जताते हुए नजर आ चुके हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
राजनीति से फिलहाल दूरी
राजनीति में आने के सवाल पर महाआर्यमन सिंधिया ने साफ इनकार किया. उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है. उनके अनुसार, उनके पिता क्षेत्र की जनता और विकास के लिए बेहतर कार्य कर रहे हैं और वे खुद खेल प्रशासन और युवाओं से जुड़े कार्यों पर फोकस कर रहे हैं.

Jyotiraditya Scindia Son Maha Aryaman Photo Credit: Facebook@mahaaryamangwl
युवा सम्मेलन और रोड शो
बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र और MPCA अध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया के शिवपुरी दौरे का सोमवार को दूसरा दिन था. रविवार देर शाम भव्य रोड शो के साथ उनका स्वागत किया गया. रोड शो के दौरान उन्हें सिक्कों से तौलकर सम्मानित भी किया गया. रात में आयोजित युवा सम्मेलन में महाआर्यमन सिंधिया ने युवाओं से सीधा संवाद किया. इसी मंच से उन्होंने अपनी शादी को लेकर भी खुलकर विचार साझा किए.
महिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में पहुंचे
शिवपुरी दौरे के दूसरे दिन महाआर्यमन सिंधिया श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर पहुंचे. यहां उन्होंने 69वीं महिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले रहीं खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनका उत्साह बढ़ाया. इस दौरान उन्होंने खुद बैट थामकर क्रिकेट खेला और खिलाड़ियों के साथ अभ्यास किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Jyotiraditya Scindia Son Maha Aryaman Photo Credit: Facebook@mahaaryamangwl
MP क्रिकेट को लेकर बड़ी योजना
MPCA अध्यक्ष के रूप में महाआर्यमन सिंधिया ने बताया कि पिछले तीन महीनों से लगातार बैठकों के बाद मध्य प्रदेश क्रिकेट को मजबूत करने के लिए एक ठोस योजना तैयार की गई है.
पहले चरण में डिविजनल और डिस्ट्रिक्ट स्तर की प्रतियोगिताओं का विस्तार किया जाएगा और स्काउटिंग सिस्टम को और मजबूत बनाया जाएगा. दूसरे चरण में हर डिविजन में बेहतर क्रिकेट एकेडमी और कोचिंग व्यवस्था विकसित की जाएगी. तीसरे चरण में खिलाड़ियों के प्रदर्शन से जुड़ा पूरा डेटा तैयार किया जाएगा, जिसमें रन, विकेट और फील्डिंग से जुड़ी जानकारी शामिल होगी, ताकि चयन प्रक्रिया पारदर्शी बन सके.

Jyotiraditya Scindia Son Maha Aryaman
Photo Credit: Facebook@mahaaryamangwl
MPL और नई एकेडमी की तैयारी
महाआर्यमन सिंधिया ने बताया कि MPCA, MPL एकेडमी शुरू करने की तैयारी कर रहा है, जिसके लिए फ्रेंचाइजी ऑनर्स की तलाश की जा रही है. प्रदेश के बड़े शहरों में आधुनिक क्रिकेट एकेडमी खोलकर बच्चों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जाएगा.
इसके तहत ऐसे रॉ टैलेंट खिलाड़ियों को भी मौका मिलेगा, जो अब तक डिविजन या डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट से नहीं जुड़े हैं. इससे खिलाड़ियों को MPL के माध्यम से आगे IPL तक पहुंचने का अवसर मिल सकेगा.
रोजगार और पलायन पर भी बोले
शिवपुरी सहित पूरे क्षेत्र में रोजगार और युवाओं के पलायन को लेकर महाआर्यमन सिंधिया ने कहा कि इस दिशा में उनके पिता लगातार प्रयास कर रहे हैं. नई इंडस्ट्रीज और पर्यटन के माध्यम से रोजगार के अवसर बढ़ाए जा रहे हैं.