विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2023

रोज मिलेगा 500 रुपए का स्टाइपेंड, पीएम मोदी के जन्मदिन पर सिंधिया ने लॉन्च की विश्वकर्मा योजना

सिंधिया ने कहा कि इस योजना के तहत कौशल विकास के लिए 500 रुपए का स्टाइपेंड प्रति दिवस दिया जाएगा. मतलब सीखो भी और कमाओ भी और जो विश्वकर्मा ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का उपयोग करेगा, उसके खाते में प्रति ट्रांजेक्शन एक रुपए सरकार की तरफ से भेजा जाएगा.

रोज मिलेगा 500 रुपए का स्टाइपेंड, पीएम मोदी के जन्मदिन पर सिंधिया ने लॉन्च की विश्वकर्मा योजना
सिंधिया ने लॉन्च की पीएम विश्वकर्मा योजना

ग्वालियर : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर ग्वालियर के अटल सभागार में आयोजित समारोह में पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया है. इस योजना में हर विश्वकर्मा, कुम्हार, दर्जी, गांव में कुकरी बनाने वाली महिला, बढ़ई या नाई, को 15000 रुपए उसके औजार खरीदने के लिए दिए जाएंगे. साथ ही 1,00,000 रुपए का कर्ज दिया जाएगा और 36 महीने के भीतर 2,00,000 रुपए का अतिरिक्त कर्ज दिया जाएगा. विश्वकर्मा जयंती पर 13000 करोड़ रुपए की इस योजना का शुभारंभ किया गया है. 

सिंधिया ने कहा कि इस योजना के तहत कौशल विकास के लिए 500 रुपए का स्टाइपेंड प्रति दिवस दिया जाएगा. मतलब सीखो भी और कमाओ भी और जो विश्वकर्मा ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का उपयोग करेगा, उसके खाते में प्रति ट्रांजेक्शन एक रुपए सरकार की तरफ से भेजा जाएगा.

यह योजना हर उस व्यक्ति के लिए है जिसके हाथ में कुशलता है और उसे आगे बढ़ाने में यह कारगर साबित होगी. पूरे भारत को आगे ले जाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण योजना है. 

यह भी पढ़ें : "कमलनाथ लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, होंगे पार्टी के लिए CM का चेहरा" : नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह

'भारतीय दक्षता का सम्मान है यह योजना'
आयोजन को संबोधित करते हुए ग्वालियर के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से यह योजना दरअसल भारतीय दक्षता का सम्मान है. यह विभिन्न क्षेत्रों के कुशल कामगारों की प्रतिभा का सम्मान और संरक्षण के लिए है. इससे भारतीय परंपरागत कौशल को बढ़ावा मिलेगा.

'पीएम विश्वकर्मा' योजना के शुभारंभ के उपलक्ष्य में अटल सभागार में आयोजित हुए समारोह में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राहुल लोधी, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुंवर सिंह जाटव मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : ''स्थिति कंट्रोल में'', MP में बारिश और जलभराव पर मीटिंग के बाद बोले CM शिवराज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close