विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2023

"कमलनाथ लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, होंगे पार्टी के लिए CM का चेहरा" : नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह

अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पूरा खजाना लूट डाला. जिनके पास 18 साल पहले सिर्फ साइकिलें थीं वे आज करोड़ों अरबो में घूम रहे हैं. डॉ सिंह ने कहा चुनाव आयोग ने खर्च की सीमा तय की है. हम अगर अभी खर्च कर देंगे तो चुनाव में खर्च के लिए पैसे कहां से लाएंगे. हमारे प्रत्याशी अपने खून पसीने की कमाई चुनाव के समय ही खर्च करेंगे इसलिए प्रत्याशियों के नामो की घोषणा आचार संहिता लगने के बाद ही करेंगे.

"कमलनाथ लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, होंगे पार्टी के लिए CM का चेहरा" : नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह
ग्वालियर:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने इस बात को गलत बताया कि कमलनाथ विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वे ही हमारे नेता है और उनको ही सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री पद के लिए चुना है, वो विधानसभा का चुनाव भी लड़ेंगे. उन्होंने संकेत दिया कि कांग्रेस को अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित करने की कोई जल्दी नही है.
उन्होंने कहा कि हमारे प्रत्याशियों के पास बीजेपी नेताओं की तरह भ्रष्टाचार की कमाई नही है, मेहनत की कमाई को चुनाव शुरू होने पर ही खर्च करेंगे और प्रत्याशियों के नाम की घोषणा आचार संहिता के बाद ही करेंगे.

बीजेपी नेताओx पर साधा निशाना

अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पूरा खजाना लूट डाला. जिनके पास 18 साल पहले सिर्फ साइकिलें थीं वे आज करोड़ों अरबो में घूम रहे हैं. डॉ सिंह ने कहा चुनाव आयोग ने खर्च की सीमा तय की है. हम अगर अभी खर्च कर देंगे तो चुनाव में खर्च के लिए पैसे कहां से लाएंगे. हमारे प्रत्याशी अपने खून पसीने की कमाई चुनाव के समय ही खर्च करेंगे इसलिए प्रत्याशियों के नामो की घोषणा आचार संहिता लगने के बाद ही करेंगे. 

ये भी पढें: इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं से होगा विसर्जन... पर्यावरण को नहीं होगा नुकसान

इंडिया रैली टलने पर ये कहा

इंडिया गठबंधन की भोपाल में होने वाली रैली के टलने पर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा है कि गठबंधन की मीटिंग की चर्चा दिल्ली में हुई थी लेकिन अभी गठबंधन के नेताओं ने डेट तय नहीं की है. आपस में विचार विमर्श करके अगर भोपाल में बैठक की जानी है तो इसकी घोषणा की जाएगी जब हमारे सभी नेता बैठकर तय करेंगे तभी घोषणा की जाएगी.

जन आक्रोश रैली से करेंगे जनता को जागरूक

सनातन धर्म पर गठबंधन से जुड़े कुछ नेताओं द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर गठबंधन के अन्य लोगों के डरने की बात पर उन्होंने कहा कि हम 19 तारीख से जन आक्रोश यात्रा निकाल रहे हैं जो धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं जिनके पास जनता का कोई कार्यक्रम नहीं हैं, उन्होंने जनता को, नौजवानों को, किसानों को बर्बाद कर दिया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इन्हीं मुद्दों को लोगों को समझाने ये रैली निकल रही है और हम लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष करेंगे और सरकार को इस बार फिर बदलेंगे.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close