
Land Dispute Murder Case: झारखंड के गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के मंडरा गांव में हुए जमीनी विवाद से जुड़े हत्या कांड के आरोपियों की तलाश में झारखंड पुलिस ने सतना शहर में दबिश दी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, बीते जुलाई माह में मंडरा गांव में 35 वर्षीय सुनील पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप गांव के ही राजेश पांडे और दीपक पांडे पर है, जो वारदात के बाद फरार हो गए थे. दोनों आरोपी सतना शहर के मुख्तियारगंज इलाके में रिश्तेदारी में छिपे हुए थे.
पूछताछ जारी
इसकी जानकारी मिलते ही झारखंड पुलिस ने सिटी कोतवाली पुलिस की मदद से मुख्तियारगंज क्षेत्र में दबिश दी. टीम आरोपी के ठिकाने पर पहुंची, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही दोनों फरार हो गए. फिलहाल पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी हत्या के बाद सीधे सतना पहुंचे और यहां अपने एक रिश्तेदार के घर में शरण ले रहे थे. फिलहाल शरणदाता परिवार से पुलिस पूछताछ कर रही है.
क्या है मामला?
उल्लेखनीय है कि गढ़वा जिले के मंडरा गांव में सुनील पासवान की हत्या कर दी गई थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक अपने भाई के साथ मवेशी चरा रहा था, तभी तीन-चार युवक वहां पहुंचे और डंडों से पिटाई करने के बाद उस पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं. दो गोलियां सिर में तथा एक गोली शरीर में लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उनका आरोप है कि जमीन विवाद को लेकर पहले से धमकी मिल रही थी और उसी रंजिश में सुनियोजित ढंग से हत्या की गई. मृतक गरीब परिवार से था और मजदूरी कर अपने बच्चों व परिवार का भरण-पोषण करता था.फिलहाल झारखंड पुलिस और सतना पुलिस संयुक्त रूप से आरोपियों की तलाश कर रही है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए मुख्तियारगंज समेत कई ठिकानों पर निगरानी रखी जा रही है. मामले को लेकर पुलिस लगातार सतर्कता बरते हुए है.
यह भी पढ़ें : Rape Case: दिल्ली में 2.5 महीने तक बंधक बना कर किया नाबालिग से रेप; पीड़िता ने सुनाई खौफनाक कहानी
यह भी पढ़ें : FASTag Annual Pass: टोल टैक्स के लिए एक दिन में ही इतने यूजर्स ने बनवा लिए वार्षिक पास; NHAI ने दिया आंकड़ा
यह भी पढ़ें : MP में बनेगा पुलिस भर्ती बोर्ड; CM ने कहा- 3 साल में सभी पद भरेंगे, इनको मिलेगा आरक्षण और 6वां वेतनमान
यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं