![JEE Main 2025 : MP की बेटी ने JEE में हासिल किए 92.29 %, पहले भी देश का बढ़ाया है मान JEE Main 2025 : MP की बेटी ने JEE में हासिल किए 92.29 %, पहले भी देश का बढ़ाया है मान](https://c.ndtvimg.com/2025-02/i8sskub_mp-news-_625x300_12_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
JEE Main Result 2025 : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) की रहने वाली दिशा पिरोदिया ने JEE Main 2025 (JEE Main 2025 Result) परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. दिशा ने 92.29 पर्सेंटाइल हासिल कर अपने परिवार और शहर का नाम रोशन किया है. उनकी इस सफलता के बाद घर-परिवार और मोहल्ले में ख़ुशी की लहर है. दरअसल, दिशा अभी 12वीं कक्षा की छात्रा हैं. उन्होंने बताया कि JEE Main एक कठिन परीक्षा होती है, जिसमें हर साल लाखों छात्र बैठते हैं... लेकिन सीटें बहुत कम होती हैं. दिशा ने बताया कि इस परीक्षा को पास करने के लिए दिशा ने दिन-रात मेहनत की, घंटों पढ़ाई की और पूरी लगन के साथ तैयारी की... इसके बाद जब रिजल्ट आया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. परिवार भी उनकी इस उपलब्धि पर बेहद गर्व महसूस कर रहा है.
पहले भी देश का किया है नाम रोशन
मालूम हो कि दिशा पढ़ने लिखने में पहले से ही काफी अव्वल रही है. ये पहली बार नहीं है जब दिशा ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. कुछ महीने पहले वह प्रधानमंत्री के प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम के तहत भारत की तरफ से जापान गई थीं. उनकी इस उपलब्धि को NDTV ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने भी इसे अपने आधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया था.
PM मोदी ने दिया था शुभकामना संदेश
साथ ही जब दिशा जापान गई थी... तब वहां से लौटने के बाद दिशा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं दी थी. प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा था कि देश के युवा 2047 के विकसित भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे. उन्होंने तब सभी छात्रों को आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं भी दीं. जिसके बाद दिशा ने इस रिजल्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर से खुद को होनहार साबित कर दिया है.
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://c.ndtvimg.com/2025-02/gbo5qrgo_mp-news-_625x300_12_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=632,height=421)
JEE Main 2025 का रिजल्ट जारी
गौरतलब है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 11 फरवरी 2025 को JEE Main का रिजल्ट जारी किया. इस परीक्षा में 13 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 2.50 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा पास की और अब वे JEE Advanced की काउंसलिंग के लिए पात्र हैं. इस बार 14 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया... जिनमें से 13 पुरुष और सिर्फ 1 महिला छात्रा हैं.
ये भी पढ़ें :
• JEE Main Result 2025 : 14 अभ्यर्थियों को मिला 100 % स्कोर, यहां देखें अपना Result
• MP हाईकोर्ट में साइबर ब्रांच ने पेश की नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े की रिपोर्ट, जानिए मामला?
दिशा ने हमसे बातचीत में बताया कि मेरा अगला लक्ष्य JEE Advanced परीक्षा को पास कर देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेना है. वैसे उनकी इस सफलता से शहर के अन्य छात्र भी प्रेरित हो रहे हैं. दिशा का कहना है कि अगर मेहनत और धैर्य हो, तो कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि दिशा पिरोदिया की ये सफलता हर उस छात्र के लिए प्रेरणा है, जो अपने सपनों को सच करना चाहता है.
ये भी पढ़ें :
• Pariksha Pe Charcha : PM मोदी करेंगे विद्यार्थियों को मोटिवेट, अब तक कितने हुए रजिस्ट्रेशन
• MP Board Exam: आंसर शीट में बदलाव! अब 32 पेज होंगे, 10वीं-12वीं में नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री कॉपी