![JEE Main Result 2025 : 14 अभ्यर्थियों को मिला 100 % स्कोर, यहां देखें अपना Result डाउनलोड करने का सीधा लिंक JEE Main Result 2025 : 14 अभ्यर्थियों को मिला 100 % स्कोर, यहां देखें अपना Result डाउनलोड करने का सीधा लिंक](https://c.ndtvimg.com/2025-02/q4okg42g_mp-news-_625x300_11_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
JEE Main Result 2025 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मंगलवार को JEE Main 2025 का Result अपनी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार Result का इंतजार कर रहे थे, वे आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज कर आधिकारिक साइट पर जाकर अपना Session 1 का रिजल्ट देख सकते हैं. NTA की तरफ से JEE Main Session 1 Result 2025 के आंकड़े भी सामने आए हैं. आंकड़े के हिसाब से 14 अभ्यर्थियों ने 100 पर्सेंट स्कोर हासिल किया है. जबकि 44 अभ्यर्थियों ने 90 परसेंटाइल हासिल किया है. JEE Main Session 1 परीक्षा 2025 में 13 लाख से ज़्यादा अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 2.50 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा पास कर चुके हैं और अब JEE Main काउंसलिंग 2025 के लिए पात्र हैं.
कौन हैं वो 14 अभ्यर्थी जिन्हें मिला 100 पर्सेंट स्कोर ?
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://c.ndtvimg.com/2025-02/o6g0f47g_mp-news-_625x300_11_February_25.jpeg)
100 पर्सेंट स्कोर हासिल करने वाले 14 अभ्यर्थियों में से 13 पुरुष और केवल एक महिला अभ्यर्थी हैं. गौरतलब है कि JEE Main 2025 Session 1 परीक्षा का आयोजन 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी को किया गया था. वहीं अन्य आंकड़ों की बात करें तो JEE Main 2025 BE/B. Tech (Paper1) और BARC/BPlanning (पेपर 2) के लिए 13,00,273 अभ्यर्थी उपस्थित हुए हैं. NTA ने JEE Main 2025 Session 1 फाइनल आंसर-की 10 फरवरी को जारी किया था.
JEE Main सेशन 2025 Result कैसे करे चेक ?
- आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर JEE Main Result 2025 के लिंक को ढूंढें.
- उस लिंक पर क्लिक करें.
- फिर अब एक नए पेज पर ले जाया जाएगा.
- वहां मांगी गई ज़रूरी जानकारी दर्ज करें.
- जानकारी भरने के बाद आपका Result स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- Result देखने के बाद डाउनलोड करें.
- बाद के लिए इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.