Janani Express: शिवपुरी जिले की बदरवास तहसील के खाई खेड़ा गांव से एक लापरवाही का वीडियो सामने आया है, जिसने एक बार फिर जननी एक्सप्रेस सेवा पर कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि प्रसूता और उसके परिजनों ने एंबुलेंस की दरकार के लिए एंबुलेंस सेवा पर 5 घंटे में 6 बार कॉल किया, लेकिन एंबुलेंस हर बार आने का आश्वासन देने के बाद भी नहीं पहुंची. वहीं जब दर्द ज्यादा बढ़ने लगे तो मजबूरी में परिवार को एक लोडिंग वाहन में प्रसूता को बिठाकर डिलीवरी के लिए अस्पताल लाना पड़ा.
क्या है मामला?
शिवपुरी जिले की बदरवास तहसील के अंतर्गत आने वाले खाईखेड़ा गांव की निवासी 24 वर्षीय पूजा धाकड़ को शुक्रवार दोपहर प्रसव पीड़ा शुरू हुई थी. इसके बाद उसके पति अरुण धाकड़ ने दोपहर तीन बजे पहली बार 108 नंबर पर कॉल किया और एंबुलेंस की जरूरत बताई. इसके बाद उसने एंबुलेंस बुलाने के लिए छह बार फोन लगाए. लेकिन इसके बावजूद भी एम्बुलेंस नहीं आयी. पीड़ित गर्भवती के पति अरुण के मुताबिक उसे हेल्पलाइन से हर बार यह बताया जाता रहा था कि एम्बुलेंस रास्ते में है या अभी व्यस्त है.
इस दौरान पूजा सात घंटे तक दर्द से तड़पती रही.
इस लापरवाही पर सिस्टम ने क्या कहा?
इस पूरे मामले पर 108 एम्बुलेंस के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आशीष पटेल ने सफाई देते हुए कहा कि शिवपुरी बड़ा जिला है. कभी-कभी ऐसी स्थिति बन जाती है. मामले की जानकारी ली जा रही है कि आखिर एम्बुलेंस गांव क्यों नहीं पहुंची. वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषीश्वर ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए जांच के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं.
यह भी पढ़ें : Suspended: टीकमगढ़ नगरपालिका के 4 कर्मचारी निलंबित, जानिए क्यों लिया गया एक्शन
यह भी पढ़ें : E-Library: स्मार्ट लर्निंग; MP के कॉलेजों में ई ग्रंथालय, स्टूडेंट्स को 32 लाख से ज्यादा ऑनलाइन फ्री किताबें
यह भी पढ़ें : Bahadura Sweets Gwalior: अटल जी के पसंदीदा लड्डू की दुकान पर छापा, बहदुरा स्वीट्स को लेकर मिली ये शिकायत
यह भी पढ़ें : Chhath Geet: पवन सिंह का नया छठ गीत सुनकर नहीं रुकेंगे आंसू, छठी मइया से झोली फैलाकर की ये मांग