E-Library e-Granthalaya: मध्य प्रदेश के 544 सरकारी कॉलेजों / विश्वविद्यालयों की लाइब्रेरियों का डिजिटलीकरण कर उन्हें ई-ग्रंथालय बनाया गया है. अब विद्यार्थी ई-लाइब्रेरी के माध्यम से ऑनलाइन किताबें नि:शुल्क पढ़ सकते हैं. प्रत्येक महाविद्यालय की लाइब्रेरी को राज्य स्तरीय डिजिटल नेटवर्क से जोड़ा गया है, जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के विद्यार्थियों को समान रूप से अध्ययन सामग्री उपलब्ध हो रही है. ई-लाइब्रेरी व्यवस्था से अब प्रदेश के लाखों विद्यार्थियों को कभी भी, कहीं से भी पढ़ाई करने की सुविधा मिल रही है. उच्च शिक्षा विभाग के अनुपम राजन और आयुक्त उच्च शिक्षा प्रबल ने बताया कि शासकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ई-ग्रंथालय के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.
विश्वविद्यालय कलस्टर वार तैयार हुआ ई-ग्रंथालय
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ई-ग्रंथालय को विश्वविद्यालय कलस्टर वार तैयार कराया गया है. इसके लिए सबसे पहले प्रत्येक विश्वविद्यालय का क्लस्टर तैयार किया गया, फिर उसके अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय महाविद्यालयों की लाइब्रेरी को एकीकृत कर ई-ग्रंथालय का स्वरूप दिया गया. विद्यार्थी अब अपने विश्वविद्यालय के ई-ग्रंथालय पोर्टल पर जाकर आसानी से विषयवार पुस्तकों की पढ़ाई कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन के बाद मिलेगी ई-ग्रंथालय की सुविधा
विद्यार्थियों को ई-ग्रंथालय के माध्यम से ऑनलाइन किताबें पढ़ने के लिए सबसे पहले अपने महाविद्यालय में रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थी के ईमेल पर ऑटो-जनरेटेड आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा. इसके बाद विद्यार्थी लॉगिन कर ई-बुक्स का लाभ ले सकेंगे.
32 लाख से अधिक पुस्तकें ई-ग्रंथालय में हैं उपलब्ध
प्रदेश के 544 शासकीय शिक्षण संस्थानों (विश्वविद्यालयों/ महाविद्यालयों) में ई-ग्रंथालय से विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा मिल रही है. करीब 10 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने ई-ग्रंथालय पर रजिस्ट्रेशन है. इसमें लगभग 32 लाख से अधिक पुस्तकें ई-ग्रंथालय पर उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें : Suspended: टीकमगढ़ नगरपालिका के 4 कर्मचारी निलंबित, जानिए क्यों लिया गया एक्शन
यह भी पढ़ें : Government Holiday: 1 नंवबर को छत्तीसगढ़ में रहेगा अवकाश; GAD ने की घोषणा, रजत जयंती वर्ष में होगा राज्योत्सव
यह भी पढ़ें : Jabalpur Double Murder Case: प्रॉपर्टी के लिए निर्दयी बना छोटा भाई; बड़े भाई व भाभी को चाकू से गोदकर मार डाला
यह भी पढ़ें : RJD का मतलब रंगबाज-जंगलराज-डकैती; बिहार में शिवराज ने कहा- महागठबंधन चाहता है जंगलराज और NDA रामराज