विज्ञापन

Bahadura Sweets Gwalior: अटल जी के पसंदीदा लड्‌डू की दुकान पर छापा, बहदुरा स्वीट्स को लेकर मिली ये शिकायत

Bahadura Sweets Gwalior: शुद्ध देसी घी से बने हुए बूंदी के लड्डू और शुद्धता गुणवत्ता के लिए पहचान रखने वाले देश भर मे प्रसिद्ध  ग्वालियर के नया बाजार स्थित "बहादुरा स्वीट्स" पर जिला कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन तीन सदस्य टीम में शामिल फूड इंस्पेक्टर राजेश गुप्ता, लोकेन्द्र सिंह और निरूपमा शर्मा ने कार्रवाई करते हुए मौके से बूंदी और लड्डू की सैम्पलिंग की गई.

Bahadura Sweets Gwalior: अटल जी के पसंदीदा लड्‌डू की दुकान पर छापा, बहदुरा स्वीट्स को लेकर मिली ये शिकायत
Bahadura Sweets Gwalior: अटल जी के पसंदीदा लड्‌डू की दुकान पर छापा, बहदुरा स्वीट्स को लेकर मिली ये शिकायत

Bahadura Sweets Gwalior: ग्वालियर शहर के प्रसिद्ध बहादुरा स्वीट्स पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन (Food Department) की तीन सदस्यीय टीम ने औचक कार्रवाई करते हुए मौके से सैंपल कलेक्ट कर भोपाल लैब के लिए भेजे हैं. बता दें कि "बहादुरा स्वीट्स" के शुद्ध देसी घी से बने बूंदी के लड्डू के भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पसंद रहे हैं. अटल जी के PM रहते हुए ग्वालियर से ये लड्डू दिल्ली भेजे जाते थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई इस शिकायत पर की गई कि दुकानदार लड्डू के नाम पर बूंदी दे रहा है, जिसकी गुणवत्ता ठीक नहीं है. अब सैम्पल की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.

किसने की शिकायत?

यह कार्रवाई शहर के एक पत्रकार विनय अग्रवाल की शिकायत पर की गई है. शिकायत में कहा गया है कि "बहादुरा स्वीट्स" संचालक दीपावली त्यौहार पर मनमाने पैसे लेकर लड्डू की जगह बूंदी (छार) ग्राहकों को बेच रहा है. जो कि घटिया क्वालिटी की है. इसके साथ ही ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है.

ये पहली बार नहीं हो रहा है. पहले भी दुकान संचालक दीपावली से पहले 15 अगस्त, 26 जनवरी, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और होली जैसे त्यौहारों पर लड्डुओं की डिमांड होने पर लड्डू की जगह बंद पैकेट में ग्राहकों को बूंदी दे देते हैं. ऐसे में ग्राहक खुद को ठगा महसूस करता है. जबकि प्रत्येक मिठाई की दुकान पर बूंदी की कीमत हमेशा लडडूओं से आधी ही होती है. इसके अलावा देश भर में डिजिटल (ऑनलाइन, UPI ) पेमेंट हो रहा है, लेकिन "बहादुरा स्वीट्स" संचालक सिर्फ कैश में ही कारोबार करते हैं. उन्होंने डिजिटल पेमेंट पर बैन लगा रखा है.

शुद्ध देसी घी से बने हुए बूंदी के लड्डू और शुद्धता गुणवत्ता के लिए पहचान रखने वाले देश भर मे प्रसिद्ध  ग्वालियर के नया बाजार स्थित "बहादुरा स्वीट्स" पर जिला कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन तीन सदस्य टीम में शामिल फूड इंस्पेक्टर राजेश गुप्ता, लोकेन्द्र सिंह और निरूपमा शर्मा ने कार्रवाई करते हुए मौके से बूंदी और लड्डू की सैम्पलिंग की गई. सैंपल भोपाल जांच के लिए भेजे गए हैं. भोपाल से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : Suspended: टीकमगढ़ नगरपालिका के 4 कर्मचारी निलंबित, जानिए क्यों लिया गया एक्शन

यह भी पढ़ें : E-Library: स्मार्ट लर्निंग; MP के कॉलेजों में ई ग्रंथालय, स्टूडेंट्स को 32 लाख से ज्यादा ऑनलाइन फ्री किताबें

यह भी पढ़ें : Carbide Gun News: कार्बाइड गन पर लगा प्रतिबंध; इंदौर में आंखों में चाेट के इतने मामले सामने आए

यह भी पढ़ें : Government Holiday: 1 नंवबर को छत्तीसगढ़ में रहेगा अवकाश; GAD ने की घोषणा, रजत जयंती वर्ष में होगा राज्योत्सव

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close