Jal Jeevan Mission : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) को लेकर अहम खबर सामने आई है. शहर के ग्रामीण इलाकों में पीने के पानी (Drinking Water) की समस्या जल्द खत्म होने वाली है. प्रशासन का दावा है कि अगले 15 दिनों में जिले के सभी गांवों को जल जीवन मिशन से जोड़ दिया जाएगा. इस काम को लगभग पूरा कर लिया गया है. इसी सिलसिले में मंगलवार को ग्राम पंचायत कार्यालय (Gram Panchayat Office) में एक अहम समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर आशीष सिंह (Indore Collector) ने की. उन्होंने बताया कि इंदौर के हर घर में पीने का साफ पानी पहुंचाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से काम कर रहा है.
क्या बोले इंदौर के कलेक्टर ?
जिले के 22 गांव ऐसे हैं जहां अभी तक जल जीवन मिशन का काम पूरा नहीं हो पाया है. इन गांवों में काम तेजी से चल रहा है. बैठक में सभी SDM, जिला पंचायत अधिकारी और PHE विभाग के अधिकारी मौजूद थे. कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि पिछले दो महीनों से हर हफ्ते प्रोजेक्ट की समीक्षा की जा रही है. पहले ये बैठक रविवार को होती थी लेकिन अब इसे मंगलवार को आयोजित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें :
• 'जल जीवन मिशन योजना' ने बदल दी जिंदगी, सभी PM मोदी का कर रहे धन्यवाद
• बूंद-बूंद को तरस रहा बुंदेलखंड, अब बदली कहानी... कैसे पहुंच रहा घर-घर पानी ?
आज की बैठक में ये फैसला लिया गया कि अगले 15 दिनों में बाकी बचे 22 गांव भी जल जीवन मिशन से जुड़ जाएंगे. कलेक्टर ने कहा कि
हमारा लक्ष्य है कि हर घर तक साफ पानी पहुंचे और हम इसके लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. जल्द ही इंदौर जिले में ये मिशन पूरा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें :
• पानी रे पानी तेरा रंग कैसा ? गर्मी के सितम में काला पानी पीने को मजबूर लोग
• तपती गर्मी , पानी की किल्लत ! पेयजल की एक-एक बूंद को मोहताज हुए लोग