
Jabalpur Hindi News: बिना लाइसेंस के घर में शराब रखने पर आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है. जबलपुर जिले में स्थित उनके आवास र 23 जुलाई को EOW (आर्थिक अपराध शाखा) की टीम ने छापामारी की थी. इस दौरान शराब की 56 बोतलें भी मिली थीं. शराब एक लाख रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है.
जबलपुर के गोरखपुर थाने में शराब की बोतलें मिलने पर EOW के प्रतिवेदन पर डिप्टी कमिश्नर के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. वहीं, जबलपुर की ईओडब्ल्यू टीम मंडला भी जांच के लिए पहुंची है. डिप्टी कमिश्नर की मंडला में भी संपत्ति मिली है, जहां आलीशान रिसॉर्ट और जमीन है. इसके साथ ही बबेहा में एनएच-30 जायका ढाबा भी है. कान्हा में जमीन है, जबकि रिसॉर्ट का निर्माण किया जा रहा है. इसमें 10 कमरे और दुकानें हैं. वहीं, मोचा गांव में जमीन और मकान मिला है.
23 जुलाई को थी छापामारी, ये है मामला
दरअसल, जबलपुर में आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे के खिलाफ कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति और आर्थिक अनियमितताओं की शिकायत की गई थी. इसके बाद आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने 23 जुलाई को जबलपुर स्थित आवास पर छापा मारा. इस दौरान सरवटे की मां और भाई के नाम पर खरीदी गई करीब 7 करोड़ रुपये की संपत्तियां सामने आईं. देर रात तक चली कार्रवाई में एक बाघ की खाल भी मिली. इस पर वन विभाग जांच कर रहा है. इसके अलावा 7 लाख रुपये नकद मिले हैं.
ये भी पढ़ें- आलीशान बंगला, 6 करोड़ रुपये की संपत्ति व बाघ का खाल, लोकयुक्त के छापे में धनकुबेर निकला डिप्टी कमिश्नर