
जबलपुर (Jabalpur) में पुरानी पेंशन योजना बहाल (Old Pension Scheme) समेत अन्य लंबित मांगों को लेकर रक्षा संस्थानों में शुमार आयुध संगठनों के कर्मचारियों ने मंगलवार को स्ट्राइक बैलेट रखा है, जिसमें संस्थानों के कर्मचारी अधिकारी अपना-अपना मत डालेंगे. इस मतदान के आधार पर ये तय होगा कि जनवरी माह में आयुध निर्माणियों के कर्मचारी और अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे या नहीं. वहीं दूसरी तरफ स्ट्राइक बैलेट के चलते जीसीएफ, जीआईएफ, व्हीएफजे और ओएफके समेत सीओडी और आर्मी बेस वर्कशॉप प्रबंधन ने भी इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं. बता दें कि सुरक्षा संस्थानों में सबसे ज्यादा कर्मचारी ओएफके में कार्यरत हैं.
कर्मचारियों का मतदान के जरिए मांगा जा रहा समर्थन
दरअसल, ऑल इंडिया डिफेंस एम्पलाइज फेडरेशन की ओर से कर्मचारियों की लंबित मांगों के सपोर्ट में अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया गया है. जिसके समर्थन में स्ट्राइक बैलेट लिया जा रहा है. आयुध निर्माणी खमरिया, गन कैरेज फैक्ट्री और व्हीकल फैक्ट्री समेत ग्रे आयरन फाउंड्री और सीओडी व आर्मी बेस वर्कशॉप में यह स्ट्राइक बैलेट लिया जाएगा.
ये भी पढ़े: Shivpuri: चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे, कई जख्मी
आम चुनाव से पहले दबाव बनाने की रणनीति
बता दें कि ये अगले साल अप्रैल-जून में आम चुनाव संभावित हैं. कर्मचारी अपनी हड़ताल के जरिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाना चाहते हैं कि सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम समेत उनकी लंबित मांगों को पूरा करें. जिसके लिए ये कवायद की जा रही है. यूनियन ने मतपत्रों की छपाई के बाद इन्हें बकायदा संस्थानों के प्रबंधन को सौंपा है. सोमवार को इस बाबत मतदान होना है. मतदान के बाद मतगणना होगी जिसके परिणाम से समस्त कर्मचारियों को अवगत भी कराया जाएगा.