
Jabalpur Illicit Love Story: जबलपुर शहर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई है. उसे शक है कि उसकी ही ममेरी बहन उसे भगा कर ले गई है. युवक ने इस संबंध में अपनी पत्नी और ममेरी बहन के बीच हुई वॉट्सऐप चैट भी सबूत के तौर पर पुलिस को सौंपी है. फिलहाल, जबलपुर, अमरपाटन और मैहर पुलिस संयुक्त रूप से महिला की तलाश में जुटी है.
30 वर्षीय आशुतोष बंसल ने सात साल पहले संध्या से लव मैरिज की थी. दोनों का पांच वर्षीय बेटा भी है. आशुतोष पढ़ाई के सिलसिले में जबलपुर आया था, इसी दौरान उसकी ममेरी बहन मानसी का घर पर आना-जाना शुरू हुआ. शुरुआत में मानसी और संध्या के बीच ननद-भाभी जैसा रिश्ता था, लेकिन आशुतोष का आरोप है कि धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं.
पुति ने बताई ये कहानी
आशुतोष ने पुलिस को बताया कि 12 अगस्त को उसकी पत्नी संध्या अचानक बिना बताए घर से निकल गई. अगले दिन वह रेलवे स्टेशन पर मिली, लेकिन उसने थाने जाने से इनकार कर दिया और अमरपाटन जाने की जिद करने लगी. इसके बाद वह कुछ दिनों तक पति और बेटे के साथ रही, लेकिन 22 अगस्त को फिर अचानक मोबाइल फोन घर पर छोड़कर गायब हो गई. पत्नी के गायब होने के बाद जब आशुतोष ने मोबाइल चेक किया, तो उसमें संध्या और मानसी की कई निजी चैट मिलीं. इन चैट्स से उसे शक हुआ कि संध्या को मानसी ही कहीं ले गई है. इसके बाद आशुतोष ने अमरपाटन और जबलपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई.
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट की फटकार का असर! CBI ने दो फरार आरोपी अधिरकारियों में से एक को किया गिरफ्तार
जबलपुर के एडिशनल एसपी सूर्य कांत शर्मा ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने मानसी से पूछताछ की, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला. वर्तमान में जबलपुर और मैहर पुलिस मिलकर संध्या की तलाश में जुटी है. अधिकारियों का कहना है कि महिला के मिलने के बाद ही पूरे मामले का सच सामने आ सकेगा.
यह भी पढ़ें- Shitala Mata Market में बढ़ते सांप्रदायिकता के बीच इंदौर पहुंचे दिग्विजय सिंह, पुलिस ने रास्ते में ही रोका