
Shitala Mata Market News: इंदौर के शीतला माता मार्केट में बढ़ते सांप्रदायिकता के बीच शनिवार को इंदौर पहुंचे. वह सांप्रदायिकता के खिलाफ शीतला माता मार्केट बाजार जाकर पीड़ितों को दर्द बांटना चाहते थे, लेकिन रास्ते में ही सराफा थाने की पुलिस ने दिग्विजय सिंह को रोक दिया.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं FIR लिखवाने के लिए आया हूं. आप मुझे रोक नहीं सकते. इसके बाद वो प्रेस क्लब पहुंचे जहां उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रेस का लोकतंत्र में अहम भूमिका रहीं हैं, लेकिन इस बार प्रेस भी कमजोर पड़ चुका है.
शीतला माता मार्केट के पीड़ितों से मिले
उन्होंने कहा कि इंदौर के शीतला माता बाजार में विधायक पुत्र के जरिए दिए गए विवादित और सांप्रदायिक मौखिक आदेश को लेकर 15 सितम्बर को कमिश्नर को कांग्रेस द्वारा नामजद रिपोर्ट करने के बाद भी FIR नहीं हुई. ऐसे में आज प्रताड़ित लोगों से मुलाकात की. किराए पर दिए मकान के मकान मालिक इन्हें निकालने को फोर्स कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि
कई लोगों ने अपनी परेशानियां बताई.
जिहाद का समझाया अर्थ
वहीं, लव जिहाद के शिगूफे पर प्रहार करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि आखिर लव जिहाद है क्या? पहले आप खुद जिहाद का मतलब जान लीजिए. प्रेरणा के साथ अपनी बुराइयों को खत्म करने को भी जिहाद कहा जाता है.
आई लव मोहम्मद पर आपत्ति की भी की ओलचना
उन्होंने कहा कि आई लव मोहम्मद को लेकर अब नई आपत्ति शुरू हो गई है, जो होना नहीं चाहिए था. उन्होंने कहा कि
हम क्यों भूल जाते हैं कि हम पहले भारतीय हैं. जिस तरीके से इनके साथ गलत किया जा रहा है, वो सही नहीं है. दिग्विजय ने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस जिसका पहले नाम पूरे देश में था, वो अब सवालों के घेरे में हैं. आज शीतला माता मंदिर जाने पर मुझे रोका गया. सरकार हमेशा सबका साथ, सबका विकास बोलती है, पर असल में जमीनी हकीकत अलग है.