
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मंडला जिले में में रिश्वतखोरों की धरपकड़ लगातार जारी है. हाल ही में लोकायुक्त ने जहां जनजातीय कार्य विभाग के एक सब इंजीनियर और सहकारिता समिति के प्रबंधक को रिश्वत लेते पकड़ा था, वहीं अब ईओडब्लू ने जिला परियोजना समन्वयक (DPC) अरविंद विश्वकर्मा और उसकी पत्नी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. रिश्वत अधिकारी की पत्नी के द्वारा ली जा रही थी.
इसलिए ली थी रिश्वत
मामला जिले के ग्राम ककैया स्थित स्कूल विद्या निकेतन की मान्यता बहाल करने का था. जिसकी एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी .स्कूल संचालक व प्रार्थी रवि नंदा से स्कूल की मान्यता बहाली के लिए सौदा 1 लाख 20 हजार में तय हुआ था और अधिकारी ने स्कूल संचालक से 50 हजार रुपये पहले ही ले लिए थे.
गुरुवार को 60 हजार रुपये अधिकारी की पत्नी द्वारा रिलायंस पेट्रोल पंप के पास लिए जा रहे थे. जिन्हें गिरफ्तार किया गया है.
मामले में एपीसी पर भी मामला दर्ज किया गया है. देर शाम ईओडब्लू ने कार्यवाही पूरी कर ली है.मामले पर ईओडब्लू ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कार्यवाही करना बताया है. वहीं पीड़ित ने बताया कि रिश्वतखोर अधिकारी की पैसों की मांग से तंग आकर उसने आर्थिक अपराध शाखा को संपर्क किया और उक्त कार्यवाही कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें IG इंटेलिजेंस का फोन छीनने के मामले में पुलिस के हाथ खाली, कांग्रेस बोली- हो सकता है बड़ा षड्यंत्र
ये भी पढ़ें फरार TI और ASI पर CBI ने घोषित किया 2-2 लाख रुपये का इनाम, पुलिस कस्टडी में हुई थी एक युवक की मौत