
Pro Panja League 2025: प्रो पंजा लीग (PPL) ने ग्वालियर के जीवाजी क्लब में आयोजित लॉन्च इवेंट के दौरान सीज़न 2 की आधिकारिक घोषणा कर दी. PPL सीजन 2 में कुल छह टीमें प्रतिष्ठित खिताब के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगी. इस बार प्रो पंजा लीग में नई और छठी फ्रेंचाइजी टीम एमपी हथोड़ास का एंट्री हुई है.
इन छह टीमों के बीच PPL सीजन 2 में होगा मुकाबला
इस छह टीम में मुंबई मसल, जयपुर वीर, किराक हैदराबाद, शेर-ए-लुधियाना, रोहतक रॉडीज और एमपी हथोड़ास शामिल है.
इसके अलावा 70 किलोग्राम भार वर्ग की दो रोमांचक शोकेस बाउट्स की भी घोषणा की गई. घोषणा के अनुसार, स्टीवे (किराक हैदराबाद) बनाम सिवाजित (शेर-ए-लुधियाना) और आकाश (एमपी हथोड़ास) बनाम आशीष (मुंबई मसल) के बीच दो रोमांचक शोकेस बाउट्स होंगे.
एमपी हथोड़ास की प्रो पंजा लीग में एंट्री
जीवाजी क्लब में आयोजित लॉन्च इवेंट में आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह तोमर, किराक हैदराबाद के सीईओ त्रिनाध रेड्डी, रोहतक रॉडीज के मालिक अभिषेक मलिक और लीग के सह-संस्थापक परवीन डबास और प्रीति झांगियानी मौजूद रहे. इसी मौके पर नई और छठी फ्रेंचाइज़ी एमपी हथोड़ास का परिचय भी कराया गया, जिससे इस क्षेत्र में लीग का प्रभाव और बढ़ा है.
प्रीति झंगियानी ने बताया कि सीजन 1 की सफलता के बाद प्रो पंजा लीग ने अपने आगामी सीजन की मेजबानी के लिए मध्य प्रदेश के मनमोहक शहर ग्वालियर को चुना है. यह निर्णय भारतीय खेल नक्शे पर लीग की पहुंच को बढ़ाने और प्रतिष्ठित भारतीय स्थलों में टूर्नामेंट आयोजित कर खेलों की लोकप्रियता को मजबूत करने की रणनीति के अनुरूप है. ग्वालियर को मेजबान शहर चुनने के पीछे 2022 में यहां आयोजित प्रो पंजा रैंकिंग टूर्नामेंट की सफल मेजबानी का अनुभव भी है.
अभिनेता और प्रो पंजा लीग के सह-संस्थापक परवीन डबास ने कहा कि 2022 के उन बड़े मुकाबलों के दौरान हमें ग्वालियर के जोशीले समर्थकों और बेहद आत्मीय स्वागत ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया. यहां की असली खेल भावना, मेहमाननवाजी और दर्शकों का ऊर्जा से भरा उत्साह इस शहर को हमारे टूर्नामेंट के लिए सबसे उपयुक्त बनाया.
ये भी पढ़े: Sagar: सागर के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में हंगामा, धर्म के नाम पर बांटने का आरोप, जानें पूरा मामला