Madhya Pradesh News: जबलपुर (Jabalpur) में 22 जनवरी को एक युवक की हत्या में पुलिस ने फरार दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को इस मामले एक सीसीटीवी फुटेज मिली थी. जिससे पुलिस को काफी मदद मिली. 22 जनवरी को रोहन चौधरी अपने जीजा के साथ बीच सड़क पर बैठा था, तब दो आरोपी लख्खू चौधरी और गुठ्ठल चौधरी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद आरोपी युवक को छोड़कर फरार हो गए. घटना के बाद रोहन को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसके दम तोड़ दिया. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करना शुरू कर दिया है.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
हनुमानताल थाना पुलिस ने इस मामले में चाकूबाजी करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गुठ्ठल चौधरी को घटना के बाद ही भीड़ ने पकड़ लिया था, लेकिन लख्खू चौधरी घटना स्थल से फरार हो गया था. पुलिस ने उसे 26 जनवरी की रात को उसको भी गिरफ्तार कर लिया है. वर्तमान में, दोनों आरोपी अदालत में पेश किए गए हैं.
प्रेम सागर निवासी रोहन चौधरी आरोपी लख्खू चौधरी की पत्नी से मोबाइल पर बात किया करता था. इसको लेकर आरोपी ने कई बार उसे समझाया भी, लेकिन वह नहीं माना. 15 जनवरी को रोहन आरोपी की पत्नी को अपने साथ में लेकर चला गया. आरोपी लख्खू चौधरी को ये बात नागवार गुजरी.
ये भी पढ़ें 80 मोबाइल और 2 लैपटॉप के साथ युवक को किया गिरफ्तार...जबलपुर जीआरपी को मिली बड़ी सफलता
अवैध संबंध की वजह से हुई हत्या
बताया जा रहा है कि रोहन चौधरी और आरोपी लख्खू चौधरी की पत्नी के बीच संबंध थे जो इस विवाद के कारण बने. रोहन ने लख्खू की पत्नी के साथ रहने की कोशिश की थी, जिसके चलते उनके बीच में तनाव बढ़ गया था. जिसके बाद आरोपी ने रोहन की हत्या कर दी. इस घटना के बाद रोहन के परिवार वालों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें Harda News: बैंक ऑफ बड़ौदा में लगी आग, कई कीमती दस्तावेजों के साथ-साथ नोट गिनने की मशीन हुई खाक...