विज्ञापन

जबलपुर की रॉयल सिटी कॉलोनी में इस वजह से दहशत, क्या दबंगई दिखाना चाह रहे थे डॉ. तिवारी ?

Jabalpur  News : जबलपुर की रॉयल सिटी कॉलोनी में रहने वाले लोग डरे हुए हैं. क्योंकि यहां मेडिकल कॉलेज में पदस्थ एक डॉक्टर ने ऐसी हरकत की है. हालांकि, पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया है. जानते हैं, पूरा मामला क्या है. 

जबलपुर की रॉयल सिटी कॉलोनी में इस वजह से दहशत, क्या दबंगई दिखाना चाह रहे थे डॉ. तिवारी ?

MP Crime News :  मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में स्थित रॉयल सिटी कॉलोनी में सोमवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब मेडिकल अस्पताल में पदस्थ  डॉ. आदित्य तिवारी ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से तीन राउंड फायरिंग कर दी. इस घटना से स्थानीय लोग दहशत में आ गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डॉ. आदित्य तिवारी ने कॉलोनी में अपनी दबंगई दिखाने के लिए हवा में फायरिंग की. गोली चलने की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डॉ. तिवारी को हिरासत में ले लिया.

पुलिस की कार्रवाई

मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन खाली कारतूस बरामद किए और आरोपी को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की. प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने डॉ. आदित्य तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- चिंता में खाकी : छतरपुर के बाद अब इंदौर में हेड कांस्टेबल ने किया सुसाइड, मामले की जांच शुरू

स्थानीय लोगों में आक्रोश

घटना से कॉलोनी के निवासियों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं इलाके की शांति भंग कर सकती हैं और आम जनता की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए.इस घटना क्रम के सामने आने के बाद उनपर गंभीर सवाल भी खड़े हो रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- यहां तेज रफ्तार कार का पटा टायर, नहर में जा गिरी,  तीन लोगों की मौत, आठ की हालत गंभीर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close