विज्ञापन

CG Breaking :  तेज रफ्तार कार का पटा टायर, नहर में जा गिरी,  तीन लोगों की मौत, आठ की हालत गंभीर

Chhattisgarh Breaking News : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. कार का टायर फटा, कार नहर में गिरी. इस बीच कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई. आठ लोग गंभीर घायल हैं.

CG Breaking :  तेज रफ्तार कार का पटा टायर, नहर में जा गिरी,  तीन लोगों की मौत, आठ की हालत गंभीर

CG Breaking News Today In Hindi : छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार कार का टायर फटने से बड़ा हादसा हुआ है. कार नहर में गिरी. उसके परखच्चे उड़ गए. तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं.  घायलों में पांच मासूम बच्चे हैं.  सभी घायलों को बेमेतरा जिला अस्पताल रेफर किया गया है. नेशनल हाईवे 30 के पास स्थित गांव सैगोन के पास की घटना है.  

नेशनल हाईवे पर घटना स्थल पर जुटी भीड़ 

बेमेतरा सिटी कोतवाली प्रभारी राकेश साहू ने बताया की वैष्णव परिवार रायपुर सिवनी से अपने पैतृक गांव मरका थाना पिपरिया जिला कबीरधाम किसी कार्य से रायपुर पारिवारिक कार्यक्रम में गए हुए थे. इसी दौरान होली मनाने के लिए वापस वह अपने गांव मरका की ओर जा रहे थे. इसी दौरान लगभग 3  बजे तेज रफ्तार कार क्रमांकCG07-M-9290 के टायर फट गया, जिसके चलते अनियंत्रित होकर कर पास के सूखे नहर नाली में जा गिरे, जिसमें 11 लोग सवार थे, सवार लोगों में अधिकतर मासूम बच्चे थे, जैसे ही कर पलटी नेशनल हाईवे से गुजर रहे लोगों ने तत्काल उन्हें बाहर निकलने का प्रयास किया लेकिन तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी.

घायलों में ये शामिल 

घायलों को निकाल कर तत्काल 108 की मदद से उन्हें जिला अस्पताल बेमेतरा लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेकाहारा रायपुर रिफर कर दिया गया. मृतक में मां-बेटी शामिल है. मां खुशबू वैष्णव, बेटी साक्षी वैष्णव वहीं, एक युवक कमल चक्रधारी की भी मौत हुई है. आठ घायलों में अधिकतर पांच मासूम बच्चे, दो महिला व एक वाहन चालक शामिल है. वाहन चालक गोपाल वैष्णव उम्र 37 वर्ष, पूर्णिमा वैष्णव 35 वर्ष दीपिका वैष्णव 25 साल के साथ ही पांच मासूम विनायक वैष्णव 18 माह श्रेयांश वैष्णव 6 वर्ष , लक्की वैष्णव 8 वर्ष लाला वैष्णव 11वर्ष व आदित्य वैष्णव 5 वर्ष  शामिल है, फिर हाल पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया.

ये भी पढ़ें- मेडिकल कॉलेज में फर्जी डॉक्यूमेंट पर 4 साल से चल रही थी नौकरी, पति की शिकायत पर ऐसे हुआ खुलासा

जनप्रतिनिधि पहुंचे अस्पताल 

 वहीं, तीनों मृतकों के शव को जिला अस्पताल के मरचुरी में रखा गया. वह घायल सभी लोगों का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद 108 की मदद से रायपुर रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पंडरिया की विधायक भावना बोहरा ने तत्काल पुलिस अधिकारियों से बात कर घायलों को उचित इलाज के लिए निर्देश दिए. वहीं, बेमेतरा के विधायक दीपेश साहू के साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिंन्हा भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना.

ये भी पढ़ें- गांव से ग्लोबल स्तर तक जंगल बचाओ अभियान! अफ्रीका व फिनलैंड में पहचान बनाने वाली उजियारो बाई की जानिए कहानी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close