
Madhya Pradesh News: जबलपुर में फ़िल्मी गीतों पर जमकर नाचना आबकारी अधिकारी (excise officer) को इतना भारी पड़ गया कि उन पर निलंबन की गाज गिर गई. दरअसल यह अफसर यूनिफॉर्म पहनकर डांस कर रहा था. विदेशी मदिरा भंडार गृह परिसर में यूनिफॉर्म में फिल्मी गीतों की धुन पर अपने साथियों के साथ डांस करते हुए वीडियो सामने आया था. इसके बाद उनके निलंबन की कार्रवाई की गई है.
होली के आसपास का वीडियो है
दरअसल जबलपुर के सहायक जिला आबकारी अधिकारी (excise officer) विकास त्रिपाठी की एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वे यूनीफार्म में हैं और फिल्मी गाने की धुन पर जमकर थिरक रहे हैं. इनके साथ और भी लोग हैं. इनके डांस करते की यह वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. वीडियो वायरल होते ही आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है. इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है. यह वीडियो होली के आसपास का बताया जा रहा है.
पहले भी विवादों में रहे हैं ये अफसर
सहायक जिला आबकारी अधिकारी की इस हरकत को मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन बताया गया है. डांस करने वाले अधिकारी को अब रीवा संभाग के आबकारी उपायुक्त उड़न दस्ता संभाग में अटैच किया गया है. निलंबित सहायक जिला आबकारी अधिकारी विकास त्रिपाठी का विवादों से नाता रहा है. पूर्व में भी पद का दुरुपयोग कर विदेशी शराब बेचने के आरोप लगे थे.
ये भी पढ़ें Ujjain: नस कटी हालत में बिस्तर पर मृत पड़े मिले भाई-बहन, मौके पर खून और सबूत नहीं तो उलझा मामला