SIR Work BLO Award: मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में गति लाने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय जबलपुर ने एक अनूठी पहल शुरू की है. अब हर दिन उन बीएलओ और उनके सहयोगियों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे, जो अपने बूथ के शत-प्रतिशत मतदाताओं के गणना फार्म का डिजिटाइजेशन पूरा कर लेंगे. जिला निर्वाचन कार्यालय प्रतिदिन प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से एक बीएलओ और उसके सहयोगी को पुरस्कार देगा. यदि किसी विधानसभा क्षेत्र के एक से अधिक बूथ 100% डिजिटाइजेशन पूरा करते हैं, तो उनके बीच से लॉटरी के माध्यम से एक बीएलओ और सहयोगी का चयन किया जाएगा.

SIR Process: 100% काम करने वालों को इनाम
मूवी टिकट और गिफ्ट वाउचर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राघवेंद्र सिंह के निर्देश पर शुरू की गई इस प्रेरक पहल के तहत जिले की सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में चयनित बीएलओ और उनके सहयोगियों को दो-दो मूवी टिकट और 500-500 रुपये का गिफ्ट वाउचर
प्रदान किया जाएगा. साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वालों को कलेक्टर द्वारा प्रशस्ति पत्र भी देकर सम्मानित किया जाएगा.
तीन महिला बीएलओ को मिला सम्मान
शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय में तीन महिला बीएलओ को उनके बूथों पर 100% डिजिटाइजेशन कार्य पूरा करने पर सम्मानित किया गया. कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने तीनों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया.
जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने एनडीटीवी से कहा की हर अच्छे काम करने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा वहीं जो काम में लापरवाही किया करता है उसे दंडित भी किया जाएगा.

SIR Work: रात में काम करते हुए अधिकारी
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश अहिरवार रात भर घूम रहे
डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया को मॉनिटर करने के लिए नगर निगम के आयुक्त राम प्रकाश अहिरवार हर रात दो-तीन बजे तक विभिन्न कार्यों में जाकर डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया को स्वयं मॉनिटर कर रहे हैं. राम प्रकाश अहिरवार ने एनडीटीवी से कहा कि नगर निगम के सभी कर्मचारी पूरी मेहनत के साथ चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन कर रहे हैं रात भर काम करने वाले कर्मचारियों से व्यक्तिगत भेंट करने से उन्हें ऊर्जा मिलती है.
सम्मानित बीएलओ
- वंदना चढार – विधानसभा बरगी, मतदान केंद्र क्रमांक 248
- 450 मतदाताओं के गणना फार्म का डिजिटाइजेशन पूरा
- सुमनलता कोरी – विधानसभा पनागर, मतदान केंद्र क्रमांक 33
- 721 मतदाताओं का डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण
- सुनीता पटेल – विधानसभा सिहोरा, मतदान केंद्र क्रमांक 204
1007 मतदाताओं के गणना फार्म डिजिटाइज किए
तीनों बीएलओ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं और इन्होंने अत्यंत लगन व निष्ठा से कार्य करते हुए अन्य बीएलओ के लिए आदर्श स्थापित किया है. इस कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर ज्योति परस्ते भी उपस्थित रहीं.
यह भी पढ़ें : SIR अब BLO के लिए जानलेवा बन चुका है; मंडीदीप में मौत, भोपाल में इलाज जारी, कांग्रेस ने लगाए ये आरोप
यह भी पढ़ें : Namo Bharat Train: अब नमो भारत ट्रेन में बर्थ डे से लेकर प्री–वेडिंग तक मनाइए; NCRTC ने शुरु की नई पहल
यह भी पढ़ें : New Labour Code: नए लेबर कानून गिग वर्कर्स और महिलाओं को बनाएंगे सशक्त, छुट्टी से वेतन तक जानिए सबकुछ
यह भी पढ़ें : तुझे पूरी तरह खत्म करूंगी! रोहिणी की चंद्रशेखर आजाद को धमकी, कहा- अमित शाह भी बचा नहीं पाएंगे, इंडिया आ रही