BLO Dies of Heart Attack: मध्य प्रदेश में इन दिनों मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है. इस दौरान 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना पत्रक का वितरण, फॉर्म का डिजिटलाइजेशन सहित अन्य कार्य कर रहे हैं. इस बीच बीएलओ पर वर्क प्रेशर का मुद्दा भी गरमाया हुआ है. प्रदेश में बीएलओ को हार्ट अटैक भी आने लगे हैं. भोपाल से लगे इलाके मंडीदीप में हाल ही में एक BLO की हार्ट अटैक से मौत हो गई वहीं भोपाल में एक महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है. भोपाल में BLO कौशल को हार्ट अटैक हुआ है तो तत्काल प्रभाव से हॉस्पिटलाइज कराया गया. उसके बाद SDM ने अस्पताल पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की.
SIR अब BLO के लिए जानलेवा बन चुका है!
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) November 22, 2025
📍भोपाल pic.twitter.com/g08E66q4Gu
SIR अब BLO के लिए जानलेवा बन चुका है : जीतू पटवारी
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि "एमपी के BLO पर जबरन नाम काटने का बनाया जा रहा है दबाव,जिससे वह परेशान है क्योंकि उनको पता है कि पात्र लोगों के नाम काटेंगे तो आने वाले समय में उन पर होगी कार्रवाई, बीजेपी के नेता बार-बार मंचों से कह रहे हैं कि घुसपैठियों के नाम काटे जाएं तो भाजपा नेता बताएं 10 साल से उनकी केंद्र में सरकार है प्रदेश और देश में अगर घुसपैठ आए हैं तो यह सरकार की असफलता है, इसके साथ ही बीएलओ को काम करने के लिए बहुत कम समय मिला है,कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग को लिखित में समय बढ़ाने की मांग की है."
उन्होंने आगे कहा कि "SIR में बड़े नेताओं के मैदान में पहुंचने पर कहा कि मैं पहले भी सभी नेताओं को कहा है कि आप अपने-अपने इलाके में SIR प्रक्रिया पर नजर रखें, मैं खुद ही अलग-अलग क्षेत्र में जाकर प्रक्रिया को देख रहा हूं,कांग्रेस पार्टी लगातार इस प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए हैं, किसी व्यक्ति का नाम नहीं काटने दिया जाएगा."
उमंग सिंघार ने ये कहा
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि "मैंने पहले भी चेताया है, SIR को लेकर चुनाव आयोग हड़बड़ी कर रहा है. मंडीदीप में SIR मतदाता सूची कार्य के दबाव ने एक BLO की जान ले ली. चुनाव आयोग आखिर किस बात की जल्दबाज़ी में है? क्यों कर्मचारियों पर इतना तनाव बनाया जा रहा है? मैं फिर कह रहा हूँ चुनाव आयोग भाजपा सरकार के एजेंडा को पूरा करने की एवज में देश के नागरिकों का नुकसान कर रहा है."
यह भी पढ़ें : Vote Chori Row: मंजीत घोसी की गिरफ्तारी; कांग्रेस नेताओं ने बताया बदले की कार्रवाई, जानिए पूरा मामला
यह भी पढ़ें : Tansen Samman Samaroh : पं राजा काले और पं तरुण भट्टाचार्य को राष्ट्रीय तानसेन सम्मान देने का ऐलान
यह भी पढ़ें : Labour Codes: हर कामगार को समय पर वेतन, महिलाओं को बराबरी का मौका, जानिए 4 श्रम नए कानूनों में क्या है?
यह भी पढ़ें : मेरी सहानुभूति जगदीप धनखड़ जी के साथ... दिग्विजय सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति के भोपाल आगमन पर ऐसा क्यों कहा?